ETV Bharat / state

कांकेर में शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने पर लगा 2.95 लाख रुपये का जुर्माना - kanker Police inspects 57 wedding ceremonies

कांकेर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in KANKER) की संख्या में कमी नहीं हो रही है. जिले में हर दिन औसतन 500 से ज्यादा केस आ रहे हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कांकेर पुलिस (KANKER Police) ने सोमवार रात 57 शादी समारोह का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी जगह कोरोना गाइडलाइ की धज्जियां उड़ती दिखी. पुलिस ने निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के विवाह समारोह में शामिल होने पर 2.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

Corona guideline not followed in wedding ceremony
शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:07 PM IST

कांकेर: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकेने के लिए शादी और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है. इसके बाद भी वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिक संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को जिले के 57 विवाह समारोह का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन होते नहीं दिखा. निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के विवाह समारोह में शामिल होने पर 2.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

लॉकडाउन में मजदूरों पर दोहरी मार: घर वापसी के लिए हुए मजबूर

चार-चार लोगों की टीम बनाई गई

शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की जांच के लिए नायब तहसीलदार कांकेर (ग्रामीण), गेंदलाल साहू, नायब तहसीलदार नीरज बंजारे ने कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में राजस्व निरीक्षक पालेश्वर राव तुरकर, राजस्व निरीक्षक संतोष जैन, राजस्व निरीक्षक गजानंद ध्रुव, राजस्व निरीक्षक नीलम तारम ने निरीक्षण किया. इसमें पटवारियों के साथ कांकेर और कोरर थाना से पुलिस बल और कोटवारों के दल ने ग्रमीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों में पहुंचकर चालानी कार्रवाई की. साथ ही एसडीएम उमाशंकर बंदे भी पटवारियों और नगर पालिका अमले के साथ लगातार कार्रवाई कर करे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायक निधि के खर्च पर लगाई रोक, बीजेपी ने जताई आपत्ति

इन लोगों के वसूले गए चालान

टीम ने ग्राम नारा में सुमेर सिंह से 25000 रुपए, ग्राम टूराखार में गंगदेव से 5000 रुपए, ग्राम नथियानवागांव में सीआर नागवंशी से 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. ग्राम ठेलकबोड के रामप्रसाद पटेल के खिलाफ 20 हजार रुपए का चालान काटा. वैवाहिक कार्यक्रमो में अधिक भीड़ होने और कोविड नियमों का पालन न करने के कारण ये कार्रवाई की गई. इसी प्रकार पटौद, ठेलकबोड, श्रीराम नगर, संजय नगर और अन्य कई जगहों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने और मास्क न लगाने पर चालानी कार्रवाई की गई.

सरगुजा में नाबालिग लड़के पर प्रेमिका की हत्या का आरोप

ब्लॉक स्तर पर जुर्माना लगाने की डिटेल

ब्लॉककितने लोगों पर लगा जुर्माना
कांकेर 15
नरहरपुर 04
चारामा05
भानुप्रतापपुर15
दुर्गूकोंदल 02
अन्तागढ़06
कोयलीबेड़ा 10

कांकेर: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकेने के लिए शादी और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है. इसके बाद भी वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिक संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को जिले के 57 विवाह समारोह का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन होते नहीं दिखा. निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के विवाह समारोह में शामिल होने पर 2.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

लॉकडाउन में मजदूरों पर दोहरी मार: घर वापसी के लिए हुए मजबूर

चार-चार लोगों की टीम बनाई गई

शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की जांच के लिए नायब तहसीलदार कांकेर (ग्रामीण), गेंदलाल साहू, नायब तहसीलदार नीरज बंजारे ने कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में राजस्व निरीक्षक पालेश्वर राव तुरकर, राजस्व निरीक्षक संतोष जैन, राजस्व निरीक्षक गजानंद ध्रुव, राजस्व निरीक्षक नीलम तारम ने निरीक्षण किया. इसमें पटवारियों के साथ कांकेर और कोरर थाना से पुलिस बल और कोटवारों के दल ने ग्रमीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों में पहुंचकर चालानी कार्रवाई की. साथ ही एसडीएम उमाशंकर बंदे भी पटवारियों और नगर पालिका अमले के साथ लगातार कार्रवाई कर करे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायक निधि के खर्च पर लगाई रोक, बीजेपी ने जताई आपत्ति

इन लोगों के वसूले गए चालान

टीम ने ग्राम नारा में सुमेर सिंह से 25000 रुपए, ग्राम टूराखार में गंगदेव से 5000 रुपए, ग्राम नथियानवागांव में सीआर नागवंशी से 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. ग्राम ठेलकबोड के रामप्रसाद पटेल के खिलाफ 20 हजार रुपए का चालान काटा. वैवाहिक कार्यक्रमो में अधिक भीड़ होने और कोविड नियमों का पालन न करने के कारण ये कार्रवाई की गई. इसी प्रकार पटौद, ठेलकबोड, श्रीराम नगर, संजय नगर और अन्य कई जगहों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने और मास्क न लगाने पर चालानी कार्रवाई की गई.

सरगुजा में नाबालिग लड़के पर प्रेमिका की हत्या का आरोप

ब्लॉक स्तर पर जुर्माना लगाने की डिटेल

ब्लॉककितने लोगों पर लगा जुर्माना
कांकेर 15
नरहरपुर 04
चारामा05
भानुप्रतापपुर15
दुर्गूकोंदल 02
अन्तागढ़06
कोयलीबेड़ा 10
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.