कांकेरः नगर क्षेत्र में विद्युत पोल का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. इस दौरान ठेकेदार सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी कर रहे है. मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण पहने ही कार्य कर रहे हैं. ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही से जान जोखिम में पड़ सकती है.
सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी
विद्युत विभाग कन्या शाला, अघन नगर के पास जर्जर हो चुके पोल को बदलने का काम चल रहा है. लेकिन ठेकेदार ने कार्य में लगे मजदूरों को सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया है. मजदूरों के पास ना ही सेफ्टी बेल्ट है. न ही हेमलमेट और ग्लव्स. मजदूर जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
पथरीले रास्तों पर पैदल चलकर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कलेक्टर और डीएफओ
कुछ दिन पहले घट चुकी है घटना
फरवरी माह में जिले के नरहरपुर विकासखंड में संविदा लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी. लाइन मरम्मत के दौरान ये हादसा हुआ था. इस मामले को लेकर संविदा बिजली कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन भी सौंप कर जांच की मांग की थी. अधिकारियों ने घटना में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी. इसके बाद भी ठेकेदार सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.