कांकेर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेता मंत्री समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान वक्ताओं ने आम लोगों को संविधान के पिता बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में जानकारियां दी. इसी के तहत कांकेर, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में भी आयोजन किया गया. कांकेर में सर्व समाज के लोगों ने कार्यक्रम के दौरान शोसल डिस्टेंसिग का पालन किया. साथ ही गाजे-बाजे के साथ संविधान रथ के साथ नगर के प्रमुख मार्ग में रैली निकाली गई.
पढ़ें: रायपुर: संविधान दिवस के मौके पर भीमराव अंबेडकर को किया गया याद
इसी के तहत जांजगीर-चांपा में भी संविधान दिवस मनाया गया. डबरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सुखापाली ग्राम पंचायत में बड़े उत्साह से संविधान दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम को डभरा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. जहां विधायक किस्मत लाल नंद बाबा भीमराव अंबेडकर की पूजा-अर्चना की. साथ ही मूर्ती पर माल्यार्पण कर किया.
पढ़ें: कोरिया: विधायक गुलाब कमरो ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ
सूरजपुर जिले के पुलिस कार्यालय में भी 71वां संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने पुलिसकर्मियों के साथ संविधान दिवस मनाया. साथ ही विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को कानून के रक्षा और पालन के साथ संविधान की शपथ दिलाई. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें: संविधान की विशेषताओं पर ये है कानूनी जानकार की राय, जानें
कोंडागांव जिले में भी संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शपथ दिलाई. कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के सामने संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महान योगदान रहा. इसलिए हम हमेशा स्मरण करते हैं.
कार्यक्रम में कई अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
गौरतलब है कि 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया गया. ऐसे में जिले के संयुक्त कार्यालय में भी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने भी संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई. साथ ही संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया. शपथ ग्रहण में कई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मी शामिल रहे.