ETV Bharat / state

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन - पेट्रोल डीजल दाम

पखांजूर नगर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.

Prime Minister Modi effigy was burnt in Pakhanjur at kanker
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 5:18 PM IST

कांकेर / पखांजूर : कांग्रेस के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई के विरोध में किया गया. कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.

कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. साथ ही ठेले पर मोटर साइकिल और पुतला रखकर पखांजूर कांग्रेस कार्यालय नया बाजार से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पुराना बाजार तक पैदल चलकर विरोध करते रहे. विरोध प्रदर्शन के अंत में उन्होंने नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, देखें लिस्ट

लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास ने कहा कि, 'एक तरफ देश की जनता कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की मार झेल रहे थे. लॉकडाउन ने छोटे व्यापारी एवं किसानों की कमर तोड़ दी है. देश की आर्थिक स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं.

आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, 'भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता को सस्ते दामों पर पेट्रोल एवं डीजल देने के झूठे वादे कर सत्ता तक का सफर तय किया था, अब बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है. अगर केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती नहीं करती है तो यह तो बस शुरुआत है विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

Congress workers burning effigy
पुतला जलाते कांग्रेस कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. कांकेर में पेट्रोल के दाम 79.80 रुपये हैं. वहीं डीजल के दाम 78.82 रुपये हैं.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर78.89 रुपए77.92 रुपए
बिलासपुर79.30 रुपए78.33 रुपए
दुर्ग79.13 रुपए78.15 रुपए
कोरबा78.65 रुपए77.68 रुपए
दंतेवाड़ा81.59 रुपए80.60 रुपए
अंबिकापुर79.73 रुपए78.76 रुपए
महासमुंद79.07 रुपए78.10 रुपए
जांजगीर-चांपा79.04 रुपए78.08 रुपए
बीजापुर82.57 रुपए76.12 रुपए
कांकेर79.80 रुपए78.82 रुपए
राजनांदगांव79.47 रुपए78.50 रुपए
रायगढ़79.61 रुपए78.64 रुपए

कांकेर / पखांजूर : कांग्रेस के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई के विरोध में किया गया. कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.

कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. साथ ही ठेले पर मोटर साइकिल और पुतला रखकर पखांजूर कांग्रेस कार्यालय नया बाजार से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पुराना बाजार तक पैदल चलकर विरोध करते रहे. विरोध प्रदर्शन के अंत में उन्होंने नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, देखें लिस्ट

लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास ने कहा कि, 'एक तरफ देश की जनता कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की मार झेल रहे थे. लॉकडाउन ने छोटे व्यापारी एवं किसानों की कमर तोड़ दी है. देश की आर्थिक स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं.

आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, 'भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता को सस्ते दामों पर पेट्रोल एवं डीजल देने के झूठे वादे कर सत्ता तक का सफर तय किया था, अब बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है. अगर केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती नहीं करती है तो यह तो बस शुरुआत है विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

Congress workers burning effigy
पुतला जलाते कांग्रेस कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. कांकेर में पेट्रोल के दाम 79.80 रुपये हैं. वहीं डीजल के दाम 78.82 रुपये हैं.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर78.89 रुपए77.92 रुपए
बिलासपुर79.30 रुपए78.33 रुपए
दुर्ग79.13 रुपए78.15 रुपए
कोरबा78.65 रुपए77.68 रुपए
दंतेवाड़ा81.59 रुपए80.60 रुपए
अंबिकापुर79.73 रुपए78.76 रुपए
महासमुंद79.07 रुपए78.10 रुपए
जांजगीर-चांपा79.04 रुपए78.08 रुपए
बीजापुर82.57 रुपए76.12 रुपए
कांकेर79.80 रुपए78.82 रुपए
राजनांदगांव79.47 रुपए78.50 रुपए
रायगढ़79.61 रुपए78.64 रुपए
Last Updated : Jun 26, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.