कांकेर: जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हो गया है. कांकेर जिले के 7 में से 6 जनपद के नतीजे आ चुके हैं. इसमे 4 पर कांग्रेस और 2 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं चारामा जनपद पंचायत में आज विवाद के कारण यहां के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं. इसके लिए बाद में चुनाव कराये जाएंगे.
कांकेर जनपद में बीजेपी के रामचरण कोर्राम ने कांग्रेस के राजेश भास्कर को 2 वोटों से हराया. रामचरण को 9 और राजेश को 7 वोट मिले हैं. दुर्गुकोंदल में बीजेपी के संत्तो दुग्गा चुनाव जीत गई हैं. अंतागढ़ में कांग्रेस समर्थित ब्रदीनाथ गावड़े निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. नरहरपुर में कांग्रेस की संजुलता नेताम चुनाव जीत गई हैं. भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की बृजबत्ति मरकाम ने जीत का परचम लहराया है. इसके अलावा कोयलीबेड़ा ब्लॉक में कांग्रेस समर्थित देवली नुरेटी अध्यक्ष के लिए चुनी गई हैं.
कांकेर में उपाध्यक्ष के दौरान क्रॉस वोटिंग
जनपद उपाध्यक्ष में कांकेर जनपद में कांग्रेस के रोमनाथ जैन ने बीजेपी समर्थित तारणी ठाकुर को 6 मतों से हरा दिया है. बजेपी के पास तारणी समेत कुल 9 सदस्य थे, इसके बाद भी उन्हें मात्र 6 मत मिले. इसे लेकर बीजेपी में घमासान मच गया है.
चारामा में जमकर विवाद
चारामा जनपद में भारी विवाद के बाद निर्वाचन स्थगित कर दिया गया है. चारामा जनपद क्षेत्र के एक जनपद सदस्य के लापता होने को लेकर कांग्रेसियों ने यहां जमकर हंगामा मचाया है, इसके बाद निर्वाचन स्थगित कर दिया गया है.