कांकेर: भानुप्रतापपुर-कांकेर सड़क हादसे में कंडक्टर की मौत हो जाने के बाद एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. बस का ड्राइवर कंडक्टर के छत-विछत शव को गोद में लेकर बैठा है. वहीं गुस्साए लोग पीछे से आकर ड्राइवर को बेहरमी से मार रहे हैं. ड्राइवर अपने साथी के अचानक बिछड़ जाने के गम में रो रहा है.
दल्लीराजहरा से बैलाडीला जा रही शर्मा ट्रेवल्स की बस का कंडक्टर अब्दुल रहीम अपने ही बस के चपेट में आकर कुचला गया. ड्राइवर बस को रिवर्स कर रहा था. तभी उसके ठीक पीछे खड़ा कंडक्टर, उसकी चपेट में आ गया. ठीक उसी जगह तड़के सुबह चार युवकों को ट्रक ने रौंद डाला था.
कांकेर में 4 लड़कों को ट्रक ने रौंदा, सेना में जाने की तैयारी के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
बारदेवरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया. सेना में जाने का सपना लेकर 16 से 18 साल के ये चारों लड़के हर रोज मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे. पीटी और योगा करते थे. चश्मदीदों के मुताबिक चारों टहल रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्चार ट्रक ने उन्हीं बुरी तरह रौंद दिया. इनमें से दो अपने घर के इकलौते चिराग थे. एक तो नेटवर्क न होने की वजह से अपने गांव फरसपाल से यहां पढ़ने आया था. वहीं दूसरे हादसे में बस पीछे लेते वक्त ड्राइवर ने अपने ही कंडक्टर को कुचल दिया. इन दो घटनाओं से कांकेर में मातम पसर गया है. लोग सुबह से पांच मौतों के बाद गमगीन हैं. प्रशासन ने भी इस घटना पर दुख जताया है.