कांकेर: कलेक्टर ने कहा कि "पुलिस के जवान लगातार सुरक्षा दे रहे हैं. डेढ़ महीने में बनने वाले पुल को 3 साल हो गए. अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है." Collector inspection in Naxal area नक्सल प्रभावित इलाके के ग्राम कटगांव और कामतेड़ा में मेड़की नदी पर पुल निर्माण होना था. जिसे लगभग 11 करोड़ रुपए और ग्राम कटगांव में 19 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. यह एरिया बेहद दुर्गम रहा है. delay in developement work in kanke लेकिन अब यहां विकास कार्यों को रफ्तार मिली है. सड़कें और पुल पुलिया बन रहे हैं. kanker news update
कलेक्टर ने कार्रवाई की चेतावनी दी: कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला Kanker Collector Dr. Priyanka Shukla ने परतापुर से लेकर कोयलीबेड़ा Koylibeda तक बने पुल पुलियों का निरीक्षण किया. कटगांव और कामतेड़ा में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल को माह मई के पहले पूरा करने के निर्देश दिये अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
यह भी पढ़ें: कांकेर में बीएसएफ कैंप का विरोध, 18 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन आंदोलन
माहला के स्कूल भवन का निरीक्षण: ग्राम पंचायत परतापुर Gram Panchayat Partapur के आश्रित ग्राम माहला में जर्जर हो चुके माध्यमिक शाला भवन को पुलिस प्रशासन फिर से बना रहा है. कलेक्टर ने भवन का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या की जानकारी ली. यह गांव नक्सलियों के डर से खाली हो गया था. बीएसएफ कैम्प की स्थापना के बाद गांव के लोग दोबारा अपने गांव वापस लौट रहे हैं. यहां के प्राथमिक विद्यालय में 17 और माध्यमिक विद्यालय में 07 बच्चे पढ़ रहे हैं. गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 बच्चों को दाखिला दिया गया है.