कांकेर: इमलीपारा में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों से मिलने कलेक्टर के एल चौहान पहुंचे, जहां कलेक्टर ने मजदूरों से उनका हाल चाल जाना और उनके रहने खाने की व्यवस्था की जानकारी दी. जिला प्रशासन ने प्रयास विद्यालय के निर्माणधीन छात्रावास भवन को राहत केंद्र बनाया है.
इन मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ इनके खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसके पहले शहर के युवाओं और ग्रामीणों ने भी मजदूरों के लिए राशन पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया था. कलेक्टर के एल चौहान ने मजदूरों को लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं भेज पाने की जानकारी देते हुए हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया है. इस दौरान कलेक्टर के साथ स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके भी मौजूद रहे. मजदूरों को किसी भी तरह की स्वास्थ्य में दिक्कत आने पर राहत केंद्र प्रभारी को सूचना देने तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की भी समझाइश दी गई है.