कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के प्रवास के दौरान जिले के अधिकारियों से उनका परिचय लिया और उनसे हाल चाल पूछा. जिले के विकास में सहभागिता निभाने सीएम ने अधिकारियों का उत्साहवर्धन भी किया. मुख्यमंत्री ने विश्राम गृह में प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारियों से उनके घर-परिवार के बारे में भी बात की. परिचय की शुरुआत कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे से हुई, इसके बाद अन्य अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए घर-परिवार के बारे में बात की.
छेरछेरा पुन्नी की बधाई
सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को छेरछेरा पुन्नी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि छेरछेरा पुन्नी से हमें अहंकार को त्यागने की शिक्षा मिलती है. इस दौरान कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी, विधायक अतागढ़ अनूप नाग, कमिश्नर बस्तर संभाग जी.आर.चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक विनीत खन्ना, वनमण्डलाधिकारी कांकेर अरविंद पीएम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: CM बघेल ने श्रीगुहान-कोहकाटोला सड़क का किया भूमिपूजन
संवाद कार्यक्रम के तहत समाज, संघ और संस्था के प्रतिनिधियों ने की बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विश्राम गृह कांकेर में विभिन्न समाज संघ और संस्था के प्रतिनिधियों ने संवाद कर अपनी मांगें रखी, जिनमें कुर्मी, गोंडवाना, बौद्ध, साहू, महार, यादव, हल्बा, कायस्थ, मुस्लिम, मसीही, सेन, डड़सेना, गंधर्व, रजक इत्यादि समाज सहित 139 सामाजिक एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगे सुनकर उनपर आवश्यक्तानुसार अमल करने का आश्वासन दिया. इस दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने कांकेर आगमन पर मुख्यमंत्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया.