कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांकेर पहुंचे हैं. अपने प्रवास के दूसरे दिन सीएम ने कांकेर में एक आम सभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की. सीएम भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
सीएम भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. केंद्र की सरकार और दिल्ली पुलिस लाल किले जैसे ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा नहीं कर पाई. सीएम ने कहा कि किसान लाल किले तक पहुंचे कैसे. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र पूर्वक किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की गई है.
पढ़ें: गढ़िया पहाड़ में व्यू पॉईंट का सीएम ने किया लोकार्पण
बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम भूपेश ने धान खरीदी को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगर धान खरीदी में अव्यवस्था दिख रही है तो वे अपना धान मंडियों में क्यों बेच रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फायदा क्यों ले रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि धान खरीदी में कोई अव्यवस्था नहीं है. यदि बीजेपी के नेताओं को अव्यवस्था दिख रही है तो अभी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त आने वाली है, तो बीजेपी इसे न ले.
केंद्र के अड़ियल रवैये से हुई बारदाने की कमी
सीएम ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 89 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. बारदाने की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से धान खरीदी में बारदाने की कमी जरुर हुई. लेकिन किसानों, राइस मिलरों और पीडीएस दुकानों की मदद से हमने कोरोना संकट के बाद भी रिकॉर्ड धान खरीदी की है.