ETV Bharat / state

सीएम बघेल का कांकेर दौरा: चारामा और गितपहर में सीएम बघेल ने ग्रामीणों को क्या सौगातें दी ? - सीएम बघेल का कांकेर दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर दौरे पर (Chief Minister Bhupesh Baghel on Kanker Visit) हैं. सीएम बघेल ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा तहसील अंतर्गत ग्राम गितपहर में आज आमजनमानस से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को (CM Bhent mulakat program in Gitpahar) सुना.

Chief Minister Bhupesh Baghel on Kanker Visit
कांकेर दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 5:21 PM IST

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा तहसील अंतर्गत ग्राम गितपहर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे (Chief Minister Bhupesh Baghel on Kanker Visit ) हैं.

यहां ग्रामीणों ने सीएम बघेल को पारम्परिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शीतला माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने माता अंगारमोती माता की आराधना की. सीएम बघेल ने डोकरा देव और पहारिया डोकरा देव से इस वर्ष अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कलेक्टर को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश: इस दौरान सीएम भूपेश बघेल से नंद किशोर ने जमीन पट्टा नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द पट्टा देने के निर्देश दिए. इस बीच किसान गिरधारी लाल ने बताया कि उसे 2 एकड़ का वन अधिकार पट्टा मिला है. वो खेती कर रहा है, जिससे उसे अच्छा फायदा मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: हिंदू मारे जा रहे हैं भाजपा मौन क्यों है : भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने दिव्यांगों की मदद का आश्वासन दिया: भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को दिव्यांग भारती ने अपनी समस्या (CM Bhent mulakat program in Gitpahar) सुनाई. भारती दोनों हाथ से दिव्यांग है. भारती के मदद मांगते ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सभी दिव्यांगों के लिए कहा- मैं सभी की मदद करूंगा.

गितपहर में सीएम की घोषणाएं:

  • गितपहर में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा
  • चारामा में आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा
  • जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा की स्थापना की घोषणा
  • बासनवाही एवं बारगरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
  • भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी देवगुड़ी और घोटुल के प्रस्ताव स्वीकृति की घोषणा

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा तहसील अंतर्गत ग्राम गितपहर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे (Chief Minister Bhupesh Baghel on Kanker Visit ) हैं.

यहां ग्रामीणों ने सीएम बघेल को पारम्परिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शीतला माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने माता अंगारमोती माता की आराधना की. सीएम बघेल ने डोकरा देव और पहारिया डोकरा देव से इस वर्ष अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कलेक्टर को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश: इस दौरान सीएम भूपेश बघेल से नंद किशोर ने जमीन पट्टा नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द पट्टा देने के निर्देश दिए. इस बीच किसान गिरधारी लाल ने बताया कि उसे 2 एकड़ का वन अधिकार पट्टा मिला है. वो खेती कर रहा है, जिससे उसे अच्छा फायदा मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: हिंदू मारे जा रहे हैं भाजपा मौन क्यों है : भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने दिव्यांगों की मदद का आश्वासन दिया: भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को दिव्यांग भारती ने अपनी समस्या (CM Bhent mulakat program in Gitpahar) सुनाई. भारती दोनों हाथ से दिव्यांग है. भारती के मदद मांगते ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सभी दिव्यांगों के लिए कहा- मैं सभी की मदद करूंगा.

गितपहर में सीएम की घोषणाएं:

  • गितपहर में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा
  • चारामा में आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा
  • जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा की स्थापना की घोषणा
  • बासनवाही एवं बारगरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
  • भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी देवगुड़ी और घोटुल के प्रस्ताव स्वीकृति की घोषणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.