कांकेर: कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रही है. वहीं प्रशासन के अधिकारी ही इसको लेकर अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब चारामा जनपद सीईओ जीआर बढ़ाई व्हाट्सअप पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में निलंबित कर दिए गए हैं.
इसके पहले नरहरपुर बीआरसी हिमन कोर्राम भी अफवाह फैलाने को लेकर निलंबित किए जा चुके हैं. जनपद सीईओ जीआर बढ़ाई ने चारामा जनपद के व्हाट्सअप ग्रुप में कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी भेजी थी. इसके बाद इसको लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा था. कलेक्टर केएल चौहान ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीईओ ने ढोकला ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी भेजी थी. इससे इस गांव में दहशत का माहौल बन गया था.