कांकेर: कांकेर में पुलिस ने 14 साल की नाबालिग से रेप (rape of minor) के आरोप में सीएएफ के जवान को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सीएएफ (CAF) (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, Chhattisgarh Armed Force) में हवलदार के पद पर कार्यरत है. दुर्गुकोंदल पुलिस (Durgukondal Police) ने शक के आधार पर ग्राम भीरागांव स्थित सीएएफ कैम्प के हवलदार को हिरासत में ले कर पूछताछ की. जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकुमार सिंह निवासी उत्तरप्रदेश और सह आरोपी वार्ड पंच सविता टांडिया को गिरफ्तार कर भानुप्रतापपुर कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेजा गया. लगभग 25 दिनों पहले 26 और 27 अक्टूबर को आरोपी राजकुमार ने सह आरोपी सविता के माध्यम से पीड़िता को उसी के घर में बहाने से बुलाकर दो बार बलात्कार किया था.
यह भी पढ़ें: रायपुर के धरसींवा में ठगी का आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़िता हताश और गुमसुम रह रही थी. इसके बाद समाज के लोगों ने पीड़िता से बात की. तब जाकर रेप की वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जबकि सीएएफ के एक जवान को हिरासत में लिया है.