कांकेर: जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में खेत के गड्ढे में नहाने गए दो मासूम भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. घटना किसकोड़ो गांव की है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त खेत के आस-पास कोई मौजूद नहीं था.
नहाने निकले थे दोनों मासूम
किसकोड़ो निवासी अमर सिंह गावड़े अपनी पत्नी के साथ अपने नवनिर्मित घर की तरफ गए हुए थे. उसी दौरान उनके दो बच्चे अर्जुन गावड़े (3 वर्ष) और संध्या गावड़े (7 वर्ष) बड़ी बहन को खेत की तरफ नहाने जाने की बात कहकर निकले थे. काफी देर तक दोनो जब वापस नहीं लौटे तब परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की. बड़ी बहन के बताए अनुसार जब परिजन खेत के पास पहुचे तो दोनो के शव खेत के गड्ढे में मिले. दो मासूम बच्चो के शव देख परिजनों के होश उड़ गए. एक साथ दो मासूम बच्चों की मौत से परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
यह भी पढ़ें: बीजापुर में हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई बड़ी वारदातों में था शामिल
नक्सल इलाका होने के कारण कार्रवाई में हुई देरी
नक्सल इलाका होने के कारण पुलिस टीम भी गांव में देरी से पहुंची. जिसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए लाया गया. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.