ETV Bharat / state

BET only777 एप हुआ सक्रिय, चल रहा करोड़ों सट्टा कारोबार, 6 सटोरिए गिरफ्तार - BET only777 app

कांकेर में पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. ये सभी सटोरिए BET only777 एप के माध्यम से सट्टा खेला रहे थे. पिछले साल भी इस एप के माध्यम से आईपीएल के दौरान करोड़ों की सट्टेबाजी करते सटोरिए गिरफ्तार हुए थे.

BET only777 app
BET only777 एप
author img

By

Published : May 7, 2023, 1:31 PM IST

Updated : May 7, 2023, 2:07 PM IST

6 सटोरिए गिरफ्तार

कांकेर: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. कांकेर में महादेव एप के माध्यम से सटोरिए का लाखो करोड़ों का सट्टा कारोबार चलता है. इस बीच एक नया एप मार्केट में अपना पैर पसार रहा है. जिसका संचालक दूर बैठकर अपने छोटे खाईवालों की मदद से कांकेर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का करोबार चला रहा है. पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक मुख्य खाईवाल पुलिस की पकड़ से बाहर है.

BET only777 एक नया एप: इस बार पूरे प्रदेश में BET only777 एप से ज्यादातर सटोरिए सट्टा लगा रहे हैं. इसका मुख्य खाईवाल धमतरी से है. जिसका नाम नितिन वर्त्यानी है. पिछले साल आईपील में भी पुलिस के सामने इसका नाम आया था. पकड़े गए लोगों से करोड़ो रुपयों के लेनदेन की जानकारी मिली थी. नितिन इस बार भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहकर सट्टा का खेल चला रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL Betting: मोबाइल दुकान में पंजाब चेन्नई की टीम पर लग रहा था दांव, ऐसे पहुंची पुलिस

पिछले साल पकड़ा गया आरोपी: पुलिस ने पिछले साल अप्रैल माह में चार सट्टा खाईवालों को पकड़ा था. जिनके पास से 50 लाख से अधिक सट्टा खिलाने के ट्रांजेक्शन मिला था. पुलिस ने मुख्य आरोपी धमतरी नितिन वर्त्यानी को कुछ दिन बाद पकड़ा था. हालांकि कुछ दिनों के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

पुलिस का बयान: कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया, " अब तक आईपील सट्टा के मामलों में 6 लोगो पर कार्रवाई की गई. ये सभी ऑनलाइन माध्यम से सट्टा खिला रहे थे. सभी से पूछताछ की जा रही है."

ऐसे चलता है सट्टा का खेल: सट्टा व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर आईडी सर्च कर पहले लोगों को जान लेता है. फिर उसे एक आईडी देकर सट्टा में पैसा लगाता है. जिसके बाद शुरू हो जाता है सट्टा में हार जीत का खेल.

6 सटोरिए गिरफ्तार

कांकेर: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. कांकेर में महादेव एप के माध्यम से सटोरिए का लाखो करोड़ों का सट्टा कारोबार चलता है. इस बीच एक नया एप मार्केट में अपना पैर पसार रहा है. जिसका संचालक दूर बैठकर अपने छोटे खाईवालों की मदद से कांकेर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का करोबार चला रहा है. पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक मुख्य खाईवाल पुलिस की पकड़ से बाहर है.

BET only777 एक नया एप: इस बार पूरे प्रदेश में BET only777 एप से ज्यादातर सटोरिए सट्टा लगा रहे हैं. इसका मुख्य खाईवाल धमतरी से है. जिसका नाम नितिन वर्त्यानी है. पिछले साल आईपील में भी पुलिस के सामने इसका नाम आया था. पकड़े गए लोगों से करोड़ो रुपयों के लेनदेन की जानकारी मिली थी. नितिन इस बार भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहकर सट्टा का खेल चला रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL Betting: मोबाइल दुकान में पंजाब चेन्नई की टीम पर लग रहा था दांव, ऐसे पहुंची पुलिस

पिछले साल पकड़ा गया आरोपी: पुलिस ने पिछले साल अप्रैल माह में चार सट्टा खाईवालों को पकड़ा था. जिनके पास से 50 लाख से अधिक सट्टा खिलाने के ट्रांजेक्शन मिला था. पुलिस ने मुख्य आरोपी धमतरी नितिन वर्त्यानी को कुछ दिन बाद पकड़ा था. हालांकि कुछ दिनों के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

पुलिस का बयान: कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया, " अब तक आईपील सट्टा के मामलों में 6 लोगो पर कार्रवाई की गई. ये सभी ऑनलाइन माध्यम से सट्टा खिला रहे थे. सभी से पूछताछ की जा रही है."

ऐसे चलता है सट्टा का खेल: सट्टा व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर आईडी सर्च कर पहले लोगों को जान लेता है. फिर उसे एक आईडी देकर सट्टा में पैसा लगाता है. जिसके बाद शुरू हो जाता है सट्टा में हार जीत का खेल.

Last Updated : May 7, 2023, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.