कांकेर: बीजेपी महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के विरोध में आंदोलन करेगी.20 फरवरी को बीजेपी महिला मोर्चा 'मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च' निकालेगी. इस संबंध में बीजेपी ने प्रेसवार्ता आयोजित की. लेकिन इस दौरान जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष नदारद दिखी. प्रेस वार्ता में मात्र 3 लोग मौजूद रहे. जिला महामंत्री दिलीप जयसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा संजय सिन्हा और पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने प्रदर्शन के विषय में जानकारी दी.
भाजपा से पूर्व विधायक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है. प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित हो गई है. आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार की वारदातें बढ़ी है.
कोरबा: बीजेपी महिला मोर्चा निकालेगी 'मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च'
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कानून व्यवस्था चौपट है. आदिवासियों की सुरक्षा करने में प्रदेश सरकार नाकारा साबित हुई है. जिसके विरोध में 20 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा.