बालोद: 7 तारीख को हुए प्रथम चरण के मतदान के बाद कांग्रेस ने दावा किया था कि वो 15 से 17 सीटें जीतेगी. कांग्रेस के दावे के बाद कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने दावा किया है कि बीजेपी पहले चरण की 20 सीटों में से 16 से 17 सीटें जीत रही है. मोहन मंडावी का कहना है कि पहले चरण में जनता का जो रुझान सामने आया वो बीजेपी के लिए उत्साहजनक है. वोटरों ने पहले ही चरण में ये साबित कर दिया कि जनता को बीजेपी पसंद है.
सरकार बदलने के मूड में जनता: कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी का दावा है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो भी वादे जनता से किए थे वो सारे वादे अधूरे हैं. जनता ने इस बार अधूरे वादों पर वोट नहीं दिया. कांग्रेस ने जनता के सामने 36 वादे किए थे लेकिन 36 में से एक भी वादे कांग्रेस ने पूरे नहीं किए, अब जनता उन वादों का हिसाब मांग रही है. मंडावी ने दावा किया कि जनता परिवर्तन के लिए वोट देगी. मंडावी ने कहा कि जहां तक बीजेपी के विरोध की बात है कहीं भी बीजेपी का विरोध जनता के बीच नहीं है.
किसके दावों में कितना दम: मोहन मंडावी कांकेर संसदीय सीट से सांसद है. मोहन मंडावी के दावों में कितना दम है ये चुनाव के नतीजों से साबित हो जाएगा. बस्तर और दुर्ग संभाग की सीटों के बाद अब बाकी बची सीटों पर 17 तारीख को मतदान होना है. दोनों ही दलों के दिग्गज प्रत्याशी मैदान में मेहनत कर रहे हैं. जीत किसके पक्ष में जाएगा ये कहना मुश्किल है पर हां दोनों ही दलों ने दावों में जरूर अपने आप को अभी से विजेता घोषित कर दिया है.