कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का बीजेपी महिला मोर्चा ने पुतला दहन किया. बीजेपी महिला मोर्चा ने दोनों नेताओं पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप लगाए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की उपस्थिति में भाजपा महिला मोर्चा ने सीएम और किरणमयी नायक का पुतला दहन किया.
शालिनी राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके विरोध में वे धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. जब प्रदेश का मुखिया ही महिला विरोधी है, तब महिलाओं को न्याय मिलने की उम्मीद भी बेमानी है. शालिनी राजपूत ने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष ही महिलाओं के खिलाफ बयान दे रही हैं. पीड़िता को ही उनके साथ होने वाले दुष्कर्म का दोषी ठहराया जा रहा है.
पढ़ें: एक भैंस के दो-दो दावेदार, पुलिस परेशान, मालिक कौन?
महिलाओं से माफी मांगने की मांग
शालिनी राजपूत ने कहा कि किरणमयी नायक ने महिलाओं से होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पहले महिलाएं सहमति से सम्बन्ध बनाती हैं, बाद में दुष्कर्म की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराती हैं. बयान में सीधे-सीधे महिलाओं को दोषी ठहराया जा रहा है, जो कि गलत है. शालिनी राजपूत ने सवाल पूछा है कि ऐसा बयान देने वाली महिला किसी महिला की शिकायत पर क्या न्याय कर पाएगी. राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महिलाओं से माफी मांगने और किरणमयी नायक को पद से हटाने की मांग की है.
विरोध प्रदर्शन नें कई भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्थित
विरोध प्रदर्शन में निर्मला नेताम, सुषमा गंजीर, विजय कुमार मंडावी , निपेन्द्र पटेल, दीपक खटवानी, अरुण कौशिक, गिरधर यादव, उमा देवी शर्मा, राजिंदर रंधावा, सरिता जोशी, उगेश्वरी उइके, शकुंतला जैन, विजय लक्ष्मी कौशिक, मीरा सलाम, हेमलता साहू, आशकि जैन, जागेश्वरी साहू, किरण उसेंडी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.