ETV Bharat / state

कांकेर: भोजराज नाग ने सरकार पर बोला हमला, कहा- 'सत्ता में आते ही वादे भूल गए'

छत्तीसगढ़ बीजेपी शराबबंदी को लेकर बघेल सरकार पर लगातार हमलावर है. मंगलवार को बीजेपी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया है. साथ ही शराबबंदी के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया.

bhojraj-nag-accuses-chhattisgarh-government
सरकार पर आरोप
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:14 AM IST

Updated : May 13, 2020, 11:23 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ जहां अपने कामों का बखान करते नहीं थक रही, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहा है. सरकार की नीतियों को लेकर कांकेर के अंतागढ़ में भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने घरों के सामने बैठकर सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

भोजराज नाग ने सरकार पर बोला हमला

बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

इस दौरान अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के लिए छत्तीसगढ़ की भोली-भाले जनता से लोक-लुभावने वादे किए थे लेकिन सरकार बनते ही उन वादों को भूल कर मनमर्जी कर रही है.

कोंडागांव: शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी शामिल

बेरोजगारों को नहीं मिला बेरोजगारी भत्ता

भोजराज नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दारू भट्टी पूर्णरूप से बंद करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन देने समेत कई लोभ लुभावन वादे किए थे, लेकिन सत्ता पाने के बाद इन सारे वादों को भूल कर छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है. नाग ने कहा छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का समर्थन मूल्य नहीं मिला न, उनके पूरे धान खरीदा गया. नाग ने कहा कि न बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही बुजुर्गों को पेंशन मिला.

Bhojraj Nag accuses Chhattisgarh government
भोजराज नाग ने सरकार पर लगाया आरोप

कोरबा: लॉकडाउन में घर बैठे बीजेपी नेताओं का कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोल

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोला हमला

साथ ही अंतागढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब बंद करने की बात की, लेकिन सत्ता में आए दो साल होने जा रहा है शराब बंदी नहीं हुई, बल्कि उल्टा शराब की भट्टी और दर दोनों की वृद्धि कर दी गई. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की भलाई नहीं चाह रही है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ जहां अपने कामों का बखान करते नहीं थक रही, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहा है. सरकार की नीतियों को लेकर कांकेर के अंतागढ़ में भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने घरों के सामने बैठकर सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

भोजराज नाग ने सरकार पर बोला हमला

बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

इस दौरान अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के लिए छत्तीसगढ़ की भोली-भाले जनता से लोक-लुभावने वादे किए थे लेकिन सरकार बनते ही उन वादों को भूल कर मनमर्जी कर रही है.

कोंडागांव: शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी शामिल

बेरोजगारों को नहीं मिला बेरोजगारी भत्ता

भोजराज नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दारू भट्टी पूर्णरूप से बंद करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन देने समेत कई लोभ लुभावन वादे किए थे, लेकिन सत्ता पाने के बाद इन सारे वादों को भूल कर छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है. नाग ने कहा छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का समर्थन मूल्य नहीं मिला न, उनके पूरे धान खरीदा गया. नाग ने कहा कि न बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही बुजुर्गों को पेंशन मिला.

Bhojraj Nag accuses Chhattisgarh government
भोजराज नाग ने सरकार पर लगाया आरोप

कोरबा: लॉकडाउन में घर बैठे बीजेपी नेताओं का कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोल

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोला हमला

साथ ही अंतागढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब बंद करने की बात की, लेकिन सत्ता में आए दो साल होने जा रहा है शराब बंदी नहीं हुई, बल्कि उल्टा शराब की भट्टी और दर दोनों की वृद्धि कर दी गई. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की भलाई नहीं चाह रही है.

Last Updated : May 13, 2020, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.