ETV Bharat / state

कांकेर : नरहरदेव खेल मैदान की हालत बदतर, ऐसे में कैसे होगी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता

नरहरदेव खेल मैदान की हालत खराब है. यहां 13 अक्टूबर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता होनी है. ऐसे में इसके आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:34 PM IST

नरहरदेव खेल मैदान की हालत बद से बदत्तर

कांकेर : शहर में पहले से ही खेल मैदान की कमी है, लेकिन जो चुनिंदा खेल मैदान है, उसकी भी देखरेख नहीं हो रही है. शहर के बीच एकमात्र नरहरदेव खेल मैदान है, जिसे आज कल प्रशासन ने आयोजन कार्यक्रम स्थल बनाकर रख दिया है, जिससे खिलाड़ी निराश हैं.

नरहरदेव खेल मैदान की हालत बद से बदत्तर

दूसरी तरफ 13 अक्टूबर से नरहरदेव खेल मैदान में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है पर खेल मैदान की हालत बदहाल है. ऐसे में इसके आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे आयोजन हो पाएगा. बता दें कि खेल मैदान में रावण दहन किया गया, जिसके बाद मैदान की सफाई भी नहीं की गई. ऐसे में खिलाड़ियों को खेलने के लिए जगह नहीं मिल रही है.

खेल मैदान में बाउंड्रीवाल तक नहीं
इस खेल मैदान में बाउंड्रीवाल की मांग सालों से की जा रही है ताकि यहां असमाजिक तत्व प्रवेश न कर सके, लेकिन इस मांग पर भी प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी. बता दें कि इस मैदान में शराबियों को जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं.

खिलाड़ियों के लिए एकमात्र मैदान

शहर के खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए मात्र एक ही खेल मैदान बचा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से की जा लापरवाही खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रश्नचिंह लगा रहा है. इन तमाम समस्याओं पर शहर के खिलाड़ी आकाश राव ने कहा की मैदान में बाउंड्रीवाल की बहुत जरूरत है, जिससे यहां वाहनों का प्रवेश बंद हो सके. खिलाड़ी प्रकाश तिवारी ने कहा कि यहां कार्यक्रम और आयोजन बंद किए जाने चाहिए.

कांकेर : शहर में पहले से ही खेल मैदान की कमी है, लेकिन जो चुनिंदा खेल मैदान है, उसकी भी देखरेख नहीं हो रही है. शहर के बीच एकमात्र नरहरदेव खेल मैदान है, जिसे आज कल प्रशासन ने आयोजन कार्यक्रम स्थल बनाकर रख दिया है, जिससे खिलाड़ी निराश हैं.

नरहरदेव खेल मैदान की हालत बद से बदत्तर

दूसरी तरफ 13 अक्टूबर से नरहरदेव खेल मैदान में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है पर खेल मैदान की हालत बदहाल है. ऐसे में इसके आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे आयोजन हो पाएगा. बता दें कि खेल मैदान में रावण दहन किया गया, जिसके बाद मैदान की सफाई भी नहीं की गई. ऐसे में खिलाड़ियों को खेलने के लिए जगह नहीं मिल रही है.

खेल मैदान में बाउंड्रीवाल तक नहीं
इस खेल मैदान में बाउंड्रीवाल की मांग सालों से की जा रही है ताकि यहां असमाजिक तत्व प्रवेश न कर सके, लेकिन इस मांग पर भी प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी. बता दें कि इस मैदान में शराबियों को जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं.

खिलाड़ियों के लिए एकमात्र मैदान

शहर के खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए मात्र एक ही खेल मैदान बचा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से की जा लापरवाही खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रश्नचिंह लगा रहा है. इन तमाम समस्याओं पर शहर के खिलाड़ी आकाश राव ने कहा की मैदान में बाउंड्रीवाल की बहुत जरूरत है, जिससे यहां वाहनों का प्रवेश बंद हो सके. खिलाड़ी प्रकाश तिवारी ने कहा कि यहां कार्यक्रम और आयोजन बंद किए जाने चाहिए.

Intro:कांकेर - शहर में पहले ही खेल मैदानों की कमी है लेकिन जो चुनिंदा खेल मैदान है भी उनकी देख रेख करने के बजाय प्रशासन उन्हें बर्बाद करने में तुला हुआ है । शहर के बीच एक मात्र नरहरदेव खेल मैदान है जिसे भी आज कल प्रशासन ने आयोजन कार्यक्रम स्थल बनाकर रख दिया है, जिससे खिलाड़ी हताश है ।


Body:जिला मुख्यालय में 13 अक्टूबर से राज्य स्तरीय खेल का आयोजन होना है, जिसमे मात्र दो दिन शेष बचे है वही नरहरदेव खेल मैदान की हालत बदहाल है । खेल मैदान में इस रावण दहन का कार्य्रकम मेला भाटा से हटाकर रख दिया गया, लेकिन इसके बाद यहां साफ सफाई करवाना जरूरी नही समझा गया ,अभी भी मैदान में रावण दहन के बाद के अवशेष पड़े हुए है, खंभे जस के तस गड़े हुए है, जिन्हें हटाया नही गया है । ऐसे में खिलाड़ियों को खेलने के लिए जगह नही मिल पा रही है ।

खेल मैदान में बाउंड्रीवाल तक नही
नरहरदेव खेल मैदान में बाउंड्रीवाल की मांग वर्षो से की जा रही है, ताकि यहां असमाजिक तत्वों का प्रवेश रुक सके, लेकिन इस मामूली सी मांग पर भी प्रशासन का ध्यान अब तक नही गया है । मैदान में रात होते ही असमाजिक तत्वों के द्वारा शराबखोरी जैसी शिकायते भी कई बार सामने आ चुकी है ।




Conclusion:खिलाड़ियों के लिए एक मात्र मैदान बचा
शहर के खिलाड़ियों के पास फिलहाल एक मात्र खेल मैदान नरहरदेव मैदान ही बचा है, ऐसे में यदि प्रशासन ने इसकी भी देख रेख करने के बजाय इसे आयोजन ,कार्यक्रम स्थल के लिये देना बंद नही किया तो शहर के खिलाड़ियों के पास अपना जौहर दिखाने जगह ही नही बचेगी । शहर के खिलाड़ी आकाश राव ने कहा की मैदान में बाउंड्रीवाल की बहुत जरूरत है जिससे यहां वाहनों का प्रवेश बंद हो सकेगा और खिलाड़ियों की दिक्कते नही होंगी, वही एक अन्य खिलाड़ी प्रकाश तिवारी ने कहा कि यहां कार्यक्रम , आयोजन पूर्णतः बन्द किये जाने चाहिए ।

बाइट- आकाश राव खिलाड़ी

प्रकाश तिवारी खिलाड़ी
Last Updated : Oct 12, 2019, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.