कांकेर: कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोई हाथ बढ़ा रहा है. शहर के समाजसेवियों, एनजीओ, व्यपारियों के बाद अब वाहन बीमा एजेंट्स भी प्रशासन को 10 क्विंटल चावल दिया है, ताकि जरूरतमंद लोगों तक राशन की व्यवस्था हो सके और कोई भी भूखा न रहे. संपन्न लोगों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने से प्रशासन को भी जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने में आसानी हो रही है.
जिले में कुल 30 राहत शिविर केंद्र बनाए गए हैं, जहां बाहर से आए मजदूर, बेघर लोगों को रखा गया है. इसके अलावा मजदूर वर्ग के स्थानीय लोगों तक भी प्रशासन लगातर मदद पहुंचा रहा है. इसके लिए समाजसेवियों, व्यपारियों ने मदद का हाथ बढ़ाया था. अब वाहन बीमा एजेंट्स ने भी मदद कर यह संदेश दिया है कि हर कोई इस मुहिम में शामिल होकर अपना फर्ज निभा सकते हैं. वाहन बीमा एजेंट संजय सिन्हा ने बताया कि सभी एजेंट्स ने पैसे जमा कर 10 किवंटल चावल की व्यवस्था की थी, जिसे जिला प्रशासन को सौंपा गया है.