ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर को रेलवे की एक और सौगात, सुबह के समय भी दी एक ट्रेन - दल्लीराजहरा

रेलवे ने भानुप्रतापपुर से केवटी तक जाने वाली ट्रेन के साथ सुबह के समय भी इस रूट पर दुर्ग तक चलने वाली एक ट्रेन का ट्रायल किया है, अगर इसे अच्छे यात्री मिलते हैं तो इस ट्रेन को नियमित कर दिया जाएगा. कांकेर में रेलवे ने दिया एक और ट्रेन की सौगात

भानुप्रतापपुर को ट्रेन की सौगात
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 8:52 PM IST

कांकेर : बीते साल रेलवे रूट से जुड़े जिले के भानुप्रतापपुर को रेलवे नई सौगात देने की तैयारी में है. दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर होते हुए अब केवटी तक ट्रेन दौड़ने लगी है, लेकिन ये सिर्फ दोपहर के समय चलती है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर सुबह भी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. हालांकि अभी सिर्फ 15 दिन के ट्रायल पर ट्रेन चलाई जा रही है.

वीडियो

दरअसल, इस रूट की ट्रेन दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर भानुप्रतापुर और 1 बजकर 35 मिनट पर केवटी पहुंचती थी. अब रेलवे ने इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो कि सुबह केवटी से दुर्ग तक चलेगी. यहां के लोगों की काफी समय से ये मांग थी कि, इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाई जाए.

30 जुलाई तक ट्रायल
ये ट्रेन अभी ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है. रेलवे ये देखना चाहता है कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाना, उनके लिए फायदेमंद होता है या नहीं. रेलवे इस रूट पर 30 जुलाई तक फिलहाल ट्रायल ट्रेन चलाएगा. यदि इसमें पर्याप्त यात्री मिलते हैं तो इसे नियमित कर दिया जाएगा, अन्यथा इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा.

पढ़ें: SPECIAL: जवानों ने जान पर खेलकर बनाई थी ये सड़क, प्रशासन ने गांववालों से 'छीन' ली

लोग कर रहे थे मांग
इस क्षेत्र के लोग काफी समय से ये मांग कर रहे थे कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाई जाए ताकि, रायपुर दुर्ग में अपने कार्य से जाने वाले लोग समय से वहां पहुंच सकें, जिसके बाद रेलवे ने ट्रायल के तौर पर सुबह ट्रेन चलाई है.

पहले दिन 151 लोगों ने की यात्रा
पहले दिन चली ट्रेन में केवटी और भानुप्रतापुर से 151 लोगों ने रायपुर और दुर्ग के लिए यात्रा की. ये ट्रेन सुबह 5 बजे केवटी से चलकर 5 बजकर 10 मिनट पर भानुप्रतापपुर पहुंची, जहां से ये दल्लीराजहरा होते हुए दुर्ग तक चलेगी.

लोगों को मिलेगा फायदा
क्षेत्र के व्यपारी हो या शासकीय कार्य से रायपुर दुर्ग जाने वाले हों. सभी को सुबह ट्रेन चलने से फायदा होगा. ट्रेन 5 बजे केवटी से चलकर भानुप्रतापपुर होते हुए सुबह 8 बजे दुर्ग पहुंच जाएगी, जिससे शासकीय कार्य या व्यपार के लिए जाने वाले सही समय पर रायपुर पहुंच सकेंगे.

कांकेर : बीते साल रेलवे रूट से जुड़े जिले के भानुप्रतापपुर को रेलवे नई सौगात देने की तैयारी में है. दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर होते हुए अब केवटी तक ट्रेन दौड़ने लगी है, लेकिन ये सिर्फ दोपहर के समय चलती है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर सुबह भी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. हालांकि अभी सिर्फ 15 दिन के ट्रायल पर ट्रेन चलाई जा रही है.

वीडियो

दरअसल, इस रूट की ट्रेन दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर भानुप्रतापुर और 1 बजकर 35 मिनट पर केवटी पहुंचती थी. अब रेलवे ने इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो कि सुबह केवटी से दुर्ग तक चलेगी. यहां के लोगों की काफी समय से ये मांग थी कि, इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाई जाए.

30 जुलाई तक ट्रायल
ये ट्रेन अभी ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है. रेलवे ये देखना चाहता है कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाना, उनके लिए फायदेमंद होता है या नहीं. रेलवे इस रूट पर 30 जुलाई तक फिलहाल ट्रायल ट्रेन चलाएगा. यदि इसमें पर्याप्त यात्री मिलते हैं तो इसे नियमित कर दिया जाएगा, अन्यथा इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा.

पढ़ें: SPECIAL: जवानों ने जान पर खेलकर बनाई थी ये सड़क, प्रशासन ने गांववालों से 'छीन' ली

लोग कर रहे थे मांग
इस क्षेत्र के लोग काफी समय से ये मांग कर रहे थे कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाई जाए ताकि, रायपुर दुर्ग में अपने कार्य से जाने वाले लोग समय से वहां पहुंच सकें, जिसके बाद रेलवे ने ट्रायल के तौर पर सुबह ट्रेन चलाई है.

पहले दिन 151 लोगों ने की यात्रा
पहले दिन चली ट्रेन में केवटी और भानुप्रतापुर से 151 लोगों ने रायपुर और दुर्ग के लिए यात्रा की. ये ट्रेन सुबह 5 बजे केवटी से चलकर 5 बजकर 10 मिनट पर भानुप्रतापपुर पहुंची, जहां से ये दल्लीराजहरा होते हुए दुर्ग तक चलेगी.

लोगों को मिलेगा फायदा
क्षेत्र के व्यपारी हो या शासकीय कार्य से रायपुर दुर्ग जाने वाले हों. सभी को सुबह ट्रेन चलने से फायदा होगा. ट्रेन 5 बजे केवटी से चलकर भानुप्रतापपुर होते हुए सुबह 8 बजे दुर्ग पहुंच जाएगी, जिससे शासकीय कार्य या व्यपार के लिए जाने वाले सही समय पर रायपुर पहुंच सकेंगे.

Intro:कांकेर - बीते साल रेलवे रुट से जुड़े जिले के भानुप्रतापपुर को रेलवे नयी सौगात देने की तैयारी में है, दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर होते हुए अब केवटी तक ट्रेन दौड़ने लगी है ,लेकिन अब तक मात्र एक ही ट्रेन यहां पहुचती थी जो कि दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर भानुप्रतापुर और 1बजकर 35 मिनट पर केवटी पहुचती थी। अब रेलवे ने इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो कि सुबह केवटी से दुर्ग तक चलेगी , यहां के लोगो की काफी समय से यह मांग थी कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाई जाए ।


Body:हालांकि यह ट्रेन अभी ट्रायल के तौर पर चलाईं जा रही है ,रेलवे यह देखना चाहता है कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाना उनके लिए फायदेमंद होता है या नही , रेलवे इस रूट पर 30 जुलाई तक फिलहाल ट्रायल ट्रेन चलाएगा यदि इसमें पर्याप्त यात्री मिलते है तो इसे नियमित कर दिया जाएगा , अन्यथा इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा , इस क्षेत्र के लोग काफी समय से यह मांग कर रहे थे कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाई जाए ताकि रायपुर दुर्ग में अपने कार्य से जाने वाले लोग समय से वहां पहुच सके । जिसके बाद आज रेलवे ने ट्रायल के तौर पर सुबह ट्रेन चलाई है ।

पहले दिन 151 लोगो ने की यात्रा
आज से सुबह पहले दिन चली ट्रेन में केवटी और भानुप्रतापुर से 151 लोगो ने रायपुर और दुर्ग के लिए यात्रा की , यह ट्रेन सुबह 5 बजे केवटी से चलकर 5 बजकर 10 मिनट पर भानुप्रतापपुर पहुची जहा से यह दल्लीराजहरा होते हुए दुर्ग तक चलेगी ।


Conclusion:लोगो को मिलेगा फायदा
क्षेत्र के व्यपारी हो या शासकीय कार्य से रायपुर दुर्ग जाने वाले हो सभी को सुबह ट्रेन चलने से फायदा होगा , ट्रेन 5 बजे केवटी से चलकर भानुप्रतापपुर होते हुए सुबह 8 बजे दुर्ग पहुच जाएगी जिससे शासकीय कार्य या व्यपार के लिए जाने वाले सही समय पर रायपुर पहुच सकेंगे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.