ETV Bharat / state

Kanker : हनुमान जयंती पर आंदोलनकारी पंचायत सचिवों ने बजरंग बली के पास लगाई अर्जी - पंचायत सचिव

ये कहावत तो आपने सुनी होगी जब आपकी कोई ना सुने तो सीधे भगवान के दरबार में अर्जी लगाएं. क्योंकि भगवान सभी की सुनते हैं. ठीक ऐसी ही एक अर्जी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे पंचायत सचिवों ने भी बजरंग बली के दरबार में लगाई है.

Agitating panchayat secretaries
पंचायत सचिवों ने बजरंग बली के पास लगाई अर्जी
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:49 PM IST

पंचायत सचिवों ने बजरंग बली के पास लगाई अर्जी

कांकेर : छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इनकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई. पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. लिहाजा आंदोलनकारी पंचायत सचिवों ने हनुमानजी के पास अपनी फरियाद पहुंचाई. कोई सड़क पर लेटते हुए पहुंचा तो कोई पैदल ही मंदिर आकर बजरंग बली को आवेदन सौंप रहा था. इस अनोखे प्रदर्शन के बाद सभी पंचायत सचिवों ने बजरंग बली से मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांगा है.

पंचायत सचिवों का अनोखा प्रदर्शन : आपको बता दें कि पंचायत सचिव 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिन्हें हड़ताल करते हुए आज 21 दिन हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने शासन, प्रशासन सहित अन्य को भी अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. अब जब कोई उनकी बातें नहीं सुन रहा है तो उन्हें उम्मीद है कि भगवान जरूर सुनेंगे. फिर क्या था पंचायत सचिव धरना स्थल से उठे और भगवान हनुमान जी के मंदिर पहुंचे. इस दौरान एक पंचायत सचिव सड़क पर लेटते हुए पहुंचा. सभी ने भगवान हनुमान को आवेदन समर्पित कर मांग पूरी करने मन्नत मांगी.

ये भी पढे़ं :कांकेर के चमत्कारी बालाजी मंदिर में होती है मनोकामना पूरी

क्या है पंचायत सचिवों की मांग : पंचायत सचिवों का कहना है कि प्रदेश के राजा सहित मंत्रियों को भी अवगत करा चुके हैं, पर कोई उनकी नहीं सुन रहा. आज जब हनुमान जयंती है तो उन्हें उम्मीद है भगवान हनुमान उनकी बात जरूर सुनेंगे और सरकार को सद्बुद्धि देंगे. इस दौरान सचिव संघ के जिला अध्यक्ष अरूण नायक ने कहा ''हमारी मात्र एक मांग है हमारा शासकीयकरण किया जाए. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद हमने पहले का आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन अब एक बार फिर हम 16 मार्च से हड़ताल पर डटे हैं.''

पंचायत सचिवों ने बजरंग बली के पास लगाई अर्जी

कांकेर : छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इनकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई. पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. लिहाजा आंदोलनकारी पंचायत सचिवों ने हनुमानजी के पास अपनी फरियाद पहुंचाई. कोई सड़क पर लेटते हुए पहुंचा तो कोई पैदल ही मंदिर आकर बजरंग बली को आवेदन सौंप रहा था. इस अनोखे प्रदर्शन के बाद सभी पंचायत सचिवों ने बजरंग बली से मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांगा है.

पंचायत सचिवों का अनोखा प्रदर्शन : आपको बता दें कि पंचायत सचिव 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिन्हें हड़ताल करते हुए आज 21 दिन हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने शासन, प्रशासन सहित अन्य को भी अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. अब जब कोई उनकी बातें नहीं सुन रहा है तो उन्हें उम्मीद है कि भगवान जरूर सुनेंगे. फिर क्या था पंचायत सचिव धरना स्थल से उठे और भगवान हनुमान जी के मंदिर पहुंचे. इस दौरान एक पंचायत सचिव सड़क पर लेटते हुए पहुंचा. सभी ने भगवान हनुमान को आवेदन समर्पित कर मांग पूरी करने मन्नत मांगी.

ये भी पढे़ं :कांकेर के चमत्कारी बालाजी मंदिर में होती है मनोकामना पूरी

क्या है पंचायत सचिवों की मांग : पंचायत सचिवों का कहना है कि प्रदेश के राजा सहित मंत्रियों को भी अवगत करा चुके हैं, पर कोई उनकी नहीं सुन रहा. आज जब हनुमान जयंती है तो उन्हें उम्मीद है भगवान हनुमान उनकी बात जरूर सुनेंगे और सरकार को सद्बुद्धि देंगे. इस दौरान सचिव संघ के जिला अध्यक्ष अरूण नायक ने कहा ''हमारी मात्र एक मांग है हमारा शासकीयकरण किया जाए. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद हमने पहले का आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन अब एक बार फिर हम 16 मार्च से हड़ताल पर डटे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.