कांकेर: पखांजूर पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला ने थाने में 50 साल के रामजी राम उसेंडी के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आडाफर्शी गांव का रहने वाला आरोपी रामजी राम उसेंडी 5 सितंबर की रात को जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने लगा.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी उसे गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान शोरगुल सुनकर पड़ोसी बीच-बचाव करने आए, लेकिन उनसे भी आरोपी ने मारपीट की. पीड़िता की रिपोर्ट पर पखांजूर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.
पढ़ें: जांजगीर-चांपा: महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश
कांकेर पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे के निर्देशन और कांकेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी एन बघेल और पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पखांजूर पुलिस ने आरोपी रामजी उसेंडी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि प्रदेश में छेड़छाड़ जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी कोरोना काल में भी छेड़छाड़ जैसे वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर बना रहता है. वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 30 अगस्त को ही महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक महिला घर के बाहर शौच करने के लिए गई हुई थी, तभी लौटते समय गांव का एक युवक अर्जुन जबरन महिला का रास्ता रोकने लगा और बुरी नीयत से हाथ पकड़ने लगा. जिससे महिला सहम गई और पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
महिलाएं बने आत्मनिर्भर
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रदेश के कई जिलों में डिफेंस क्लास जैसे प्रोग्राम आयोजित करती रहती है, जिससे की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके.