कांकेर: जिले में दिन पर दिन भालूओं का आतंक बढ़ता जा रहा है.भोजन पानी की तलाश में भालू शहर की ओर रुख कर रहे है.रविवार रात नरहरपुर वार्ड के क्रमाक 3 में घर के छत की सीट तोड़ कर एक भालू घर के किचन में घुस गया. जहां भालू ने किचन में रखे समान को तहस-नहस कर दिया.
घर में घुस कर भालू ने मचाया आतंक
मामला नरहरपुर ब्लॉक वार्ड क्रमांक 3 में तेजराम साहू के घर का है. जहां रविवार रात भालू ने बर्तनों और खाद्य सामग्री के अलावा ऊपर के छत को भी नुकासान पहुंचाया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलाश ठाकुर ने बताया कि भालू भोजन और पानी की तलाश में शहर की ओर आते हैं. भालूओं के लगातार नगर की ओर रुख करने से आम जनता में जान का खतरा बना रहता है.
पढे़ं-रायपुर: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नाम से ठगी का प्रयास
लगातार भालूओं के शहर में आने से शहर के लोगों के मन में दहशत का माहौल हो गया है. भालू के आए दिन शहर में आने से लोगों की जान का खतरा बना रहता है. इससे यह पता चलता है कि वन विभाग द्वारा लाखों की लागत से भालू के संरक्षण और रहवास के लिए बनाई गई जामवंत परियोजना फेल नजर आ रही है. इसके लिए वन विभाग को आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों की जान को कोई खतरा ना रहे.