ETV Bharat / state

इस गांव में आज भी लकड़ी के पोल के सहारे हो रहा 6 परिवारों का घर रोशन - बिजली विभाग कांकेर

प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की मार झेल रहे परिवार अपने घर को रोशन करने के लिए 250 से 500 मीटर दूर से 5 से 6 हजार रुपए की महंगी बिजली तार और लकड़ी के पोल के सहारे अपने घर को रोशन कर रहे हैं.

लकड़ी के पोल के सहारे हो रहा 6 परिवारों का घर रौशन
लकड़ी के पोल के सहारे हो रहा 6 परिवारों का घर रौशन
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:14 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 1:12 PM IST

कांकेर: जिले के पखांजूर में आज भी कई ग्रामीण आधुनिक सुविधाओं के आभाव में अपनी जंदगी काट रहे हैं. राज्य में रमन सिंह की सरकार ने घर-घर बिजली कनेक्शन देने की योजना चालाई थी. इसके तहत अंदरूनी क्षेत्र में बसे हजारों गांव को रोशन भी किया गया, लेकिन पखांजूर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में 6 परिवारों को आज तक बिजली विभाग द्वारा बिजली पोल लगाकर कनेक्शन नहीं दिया गया है .

लकड़ी के पोल के सहारे हो रहा 6 परिवारों का घर रोशन

प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की मार झेल रहे परिवार अपने घर को रोशन करने के लिए 250 से 500 मीटर दूर से 5 से 6 हजार रुपये की महंगी बिजली तार और लकड़ी के पोल के सहारे अपने घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचा रहे हैं. जिसे हर साल बदल ने की जरूरत पड़ती है.

जल्द मिलेगा कनेक्शन
ग्रामीणों ने कई बार इसे लेकर बिजली विभाग में शिकायत कर पोल की मांग की है, लेकिन बिजली विभाग ने आज तक इसकी कोई सुध नहीं ली है. वहीं इस मामले में जब बिजली विभाग के ईई अरके चौहान से बात की गई तो उन्होंने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद अगर बिजली पोल नहीं पाया गया तो जल्द ही पोल लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.

कांकेर: जिले के पखांजूर में आज भी कई ग्रामीण आधुनिक सुविधाओं के आभाव में अपनी जंदगी काट रहे हैं. राज्य में रमन सिंह की सरकार ने घर-घर बिजली कनेक्शन देने की योजना चालाई थी. इसके तहत अंदरूनी क्षेत्र में बसे हजारों गांव को रोशन भी किया गया, लेकिन पखांजूर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में 6 परिवारों को आज तक बिजली विभाग द्वारा बिजली पोल लगाकर कनेक्शन नहीं दिया गया है .

लकड़ी के पोल के सहारे हो रहा 6 परिवारों का घर रोशन

प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की मार झेल रहे परिवार अपने घर को रोशन करने के लिए 250 से 500 मीटर दूर से 5 से 6 हजार रुपये की महंगी बिजली तार और लकड़ी के पोल के सहारे अपने घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचा रहे हैं. जिसे हर साल बदल ने की जरूरत पड़ती है.

जल्द मिलेगा कनेक्शन
ग्रामीणों ने कई बार इसे लेकर बिजली विभाग में शिकायत कर पोल की मांग की है, लेकिन बिजली विभाग ने आज तक इसकी कोई सुध नहीं ली है. वहीं इस मामले में जब बिजली विभाग के ईई अरके चौहान से बात की गई तो उन्होंने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद अगर बिजली पोल नहीं पाया गया तो जल्द ही पोल लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.

Intro:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की खबरे.

ऐंकर - 30 सालो से नही लगाया बिजली विभाग पोल तो ग्रामीणों ने बॉस एवं लकड़ी के सहारे लगभग 250 मीटर दूर से खिंचा बिजली का तार।बतादे की छत्तीसगढ़ राज्य में रमन सिंह की सरकार द्वारा घर घर बिजली कनेक्शन देने के लिए जहां एक भी परिवार बसा हुआ है बिजली पोल लगाकर बिजली एकल बत्ती कनेक्शन दिया गया था इस योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्र में बसे हजारों गांव के परिवार रौशन हुए।दरअसल हम बात कर रहे हैं पखांजूर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 की जहाँ पिछले 30 सालो से बसे 6 परिवारों को आज तक बिजली विभाग द्वारा बिजली पोल लगाकर कनेक्शन नहीं दिया है Body:आधुनिक सुविधाओं की इस दुनिया में मजबूर 6 परिवारों ने अपने घर उजाला करने 250 से 500 मिटर दूर से 5 से 6 हजार रुपए की महंगी बिजली तार बॉस एवं लकड़ी की पोल के सहारे अपने घर तक बिजली कनेक्शन लाया तथा हर साल बॉस एवं लकड़ी की पोल सहित बिजली की तार को बदलने की जरूरत पड़ती हैं।ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बिजली विभाग से पोल की मांग किया गया मगर आज तक बिजली विभाग इन 6 परिवारों के लिए बिजली पोल लगाने में असमर्थ रहा।Conclusion:बहि बिजली विभाग के ईई अर के चौहान ने अपने बयान में कहा कि कार्यालय में इस सम्बंध में कोई आवेदन पत्र नहीं आया है मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिला है अगर 6 परिवारों तक बिजली पोल नही लगि होगी तो सर्वे कराया जाएगा एवं बोहत जल्द 6 परिवारों तक बिजली पोल लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

बाइट 01 - रीता बिस्वास(ग्रामीण)साड़ी पहनी हुई है

बाइट 02 - मनोरंजन बिस्वास(ग्रामीण)पीछे डिश टीवी की छतरी लगा है

बाइट 03 - बिस्वास (ग्रामीण )गले पर गमछा लपेटकर हैं

बाइट 04 - आर के चौहान(ईई बिजली विभाग पखांजूर)सफेद शार्ट पर पीछे खिड़की हैं

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661


Last Updated : Dec 11, 2019, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.