कांकेर : BSF के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को फिर से नाकाम कर दिया है. जवानों ने सिकसोड थाना क्षेत्र के एतेबालका BSF कैंप से कुछ दूरी पर कुकर बम बरामद किया है.
जवानों को सूचना मिली कि कैंप से कुछ दूरी पर नक्सलियों ने पहाड़ी में बम छिपा कर रखा है, जिसके बाद टीम ने पूरे इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी थी. सर्चिंग के दौरान 5 किलोग्राम का कुकर बम सुरक्षाबलों की टीम को मिले, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया.
कैंप के नजदीक बम मिलने से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने तैयारी कर रखी थी.