कांकेर: नेशनल कराटे चैंपियनशिप में कांकेर जिले के 35 प्रतिभागियों ने मेडल जीता है. इनमें 13 प्रतिभागियों को गोल्ड, 16 को सिल्वर और 6 प्रतिभागी को कांस्य मेडल दिया गया है. पिछले दिनों यह चैंपियनशिप रायपुर के अभनपुर में आयोजित की गई थी. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने प्रतिभागियों को बधाई दी.
गोंडवाना टेनिस कप: गुजरात के माधविन कामथ ने जीता खिताब
फेडरेशन कप 2021 का आयोजन छत्तीसगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन के माध्यम से अभनपुर में आयोजित की गई थी. इसमे नेशनल स्तर की प्रतियोगिता अभनपुर में हुई थी. जिसमें 15 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए थे.
SPECIAL: 84 साल पुराना है गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट का इतिहास
कराटे संघ के अध्यक्ष शिवलाल पुडो ने बताया कि जिले से 85 बालक-बालिकाए चैंपियनशिप में शामिल हुए थे. उसमें से चारामा,कांकेर, भानुप्रतापपुर अंतागढ़ कोयलीबेड़ा, दुर्गुकोंदल के प्रतिभागी थे. मेडल जीतकर सभी ने जिले का नाम रौशन किया है.