कांकेर: कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई 3 किलो की IED को BSF की टीम ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
कोयलीबेड़ा से बीएसएफ की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान कोयलीबेड़ा और केसोकोड़ो के बीच एटा गांव के पास नक्सलियों की लगाई हुई IED की सूचना मिलते ही जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. जहां से तीन किलो IED बरामद की गई.
बता दें कि बीते कुछ महीनों से प्रदेश में नक्सली गतिविधियों में तेजी आयी है, जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.