ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों की कायराना करतूत, जवानों ने किया साजिश को नाकाम - कांकेर में नक्सली

BSF कैंप से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 2 IED बन लगाये थे, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.

2 IED recovered near Mahala Camp
महला कैम्प के पास 2 IED बरामद
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 10:54 AM IST

कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र के महला से कटगांव जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 2 IED लगाये थे. IED जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए महला BSF कैंप से कुछ ही दूरी पर लगाया गया था. जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया है.

2 IED recovered near Mahala Camp
महला कैम्प के पास 5 किलो के 2 IED बरामद

महला कैंप से BSF के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे. इसी दौरान उन्हें नक्सलियों के बम प्लांट करने की सूचना मिली. जिस पर जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया, जहां कटगांव मार्ग पर पुल के पास दो IED मिला. जिसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

पढ़ें- जिलाध्यक्ष का कटा टिकट, देर रात कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

महला कैंप के पास ही नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ा हमला किया था, जिसमे BSF के 4 जवान शहीद हो गए थे.

कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र के महला से कटगांव जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 2 IED लगाये थे. IED जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए महला BSF कैंप से कुछ ही दूरी पर लगाया गया था. जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया है.

2 IED recovered near Mahala Camp
महला कैम्प के पास 5 किलो के 2 IED बरामद

महला कैंप से BSF के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे. इसी दौरान उन्हें नक्सलियों के बम प्लांट करने की सूचना मिली. जिस पर जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया, जहां कटगांव मार्ग पर पुल के पास दो IED मिला. जिसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

पढ़ें- जिलाध्यक्ष का कटा टिकट, देर रात कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

महला कैंप के पास ही नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ा हमला किया था, जिसमे BSF के 4 जवान शहीद हो गए थे.

Intro:कांकेर - जिले के धुर नक्सल प्रभावित परतापुर थानाक्षेत्र के महला से कटगॉव जाने वाले मार्ग पर नक्सलियो के द्वारा जवानो को नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाई गई 5 - 5 किलो के 2 आईईडी बम
बरामद की गई है । महला बीएसएफ कैम्प से कुछ दूरी पर ही नक्सलियो ने आईईडी लगाई थी ।Body:महला कैम्प से बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे इसी दौरान उन्हें नक्सलियो के द्वारा बम प्लांट करने की सूचना मिली जिस पर जवानो ने सावधानीपूर्वक इलाके की सर्चिंग अभियान चलाया था , कटगॉव मार्ग पर पूल के नजदीक से दो आईईडी बरामद की गई, जिसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है ।Conclusion:बता दे कि महला कैम्प के पास ही नक्सलियो ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ा हमला किया था , जिसमे बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए थे ।
Last Updated : Dec 4, 2019, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.