ETV Bharat / state

चारपहिया वाहन और बाइक में भिड़ंत, दो युवतियों की मौके पर मौत, युवक घायल - सड़क हादसे में 2 की मौत

कांकेर में एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

accident
दुर्घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:13 PM IST

कांकेर: एनएच-30 पर सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. लखनपुरी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई है. बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

दोनो युवतियां चारामा क्षेत्र की रहने वाली हैं और एक ही परिवार से हैं. दोनों अपने एक साथी के साथ बाइक से जगदलपुर जाने के लिए निकली थीं. उसी दौरान लखनपुरी पेट्रोल पंप की ओर बाइक को मोड़ने के दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक ने बाइक सवार तीनों लोगों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों युवतियों को मृत घोषित कर दिया है. वहीं बाइक चालक का इलाज किया जा रहा है.

लापरवाही बन रही हादसों की वजह

बाइक पर तीन लोग सवार होकर चारामा से लगभग 180 किलोमीटर दूर जगदलपुर जाने के लिए निकले थे. बाइक पर तीन लोगों का चलना न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि स्वयं के लिए भी खतरनाक है. बाइक को मोड़ते समय युवक बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और सामने से आ रही चारपहिया वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई.

पढ़ें: केशकाल: NH 30 पर दर्दनाक हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए हादसे

  • 21 अगस्त को राजनांदगांव में तेज रफ्तार मेटाडोर ने दंपति को रौंदा. हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल.
  • 19 अगस्त को रायगढ़ में कोयले से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, दंपति की मौत.
  • 17 अगस्त को कोरिया में एक साथ हुए तीन सड़क हादसे, कई लोग घायल.
  • 13 अगस्त को कोंडागांव के केशकाल के NH-30 पर दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई थी. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.
  • 12 अगस्त को कोरबा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है.
  • 10 अगस्त को रायपुर में एक ट्रक ने बाइक सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी. हादसे में सफाईकर्मी की मौत हो गई.
  • 9 अगस्त को महासमुंद के NH-53 पर खड़े एक ट्रक से चारपहिया वाहन टकरा गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
  • 7 अगस्त को धमतरी में मजदूरों से भरी एक बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोटें आईं.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.

कांकेर: एनएच-30 पर सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. लखनपुरी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई है. बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

दोनो युवतियां चारामा क्षेत्र की रहने वाली हैं और एक ही परिवार से हैं. दोनों अपने एक साथी के साथ बाइक से जगदलपुर जाने के लिए निकली थीं. उसी दौरान लखनपुरी पेट्रोल पंप की ओर बाइक को मोड़ने के दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक ने बाइक सवार तीनों लोगों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों युवतियों को मृत घोषित कर दिया है. वहीं बाइक चालक का इलाज किया जा रहा है.

लापरवाही बन रही हादसों की वजह

बाइक पर तीन लोग सवार होकर चारामा से लगभग 180 किलोमीटर दूर जगदलपुर जाने के लिए निकले थे. बाइक पर तीन लोगों का चलना न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि स्वयं के लिए भी खतरनाक है. बाइक को मोड़ते समय युवक बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और सामने से आ रही चारपहिया वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई.

पढ़ें: केशकाल: NH 30 पर दर्दनाक हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए हादसे

  • 21 अगस्त को राजनांदगांव में तेज रफ्तार मेटाडोर ने दंपति को रौंदा. हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल.
  • 19 अगस्त को रायगढ़ में कोयले से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, दंपति की मौत.
  • 17 अगस्त को कोरिया में एक साथ हुए तीन सड़क हादसे, कई लोग घायल.
  • 13 अगस्त को कोंडागांव के केशकाल के NH-30 पर दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई थी. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.
  • 12 अगस्त को कोरबा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है.
  • 10 अगस्त को रायपुर में एक ट्रक ने बाइक सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी. हादसे में सफाईकर्मी की मौत हो गई.
  • 9 अगस्त को महासमुंद के NH-53 पर खड़े एक ट्रक से चारपहिया वाहन टकरा गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
  • 7 अगस्त को धमतरी में मजदूरों से भरी एक बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोटें आईं.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.