कांकेर: गांजा तस्करी के मामले में कांकेर के कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक से करीब 25 लाख रुपये के गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान बरदेभाटा चौक के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर उससे भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में जगदलपुर की ओर से गांजा की तस्करी की जा रही है, जिसपर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर उनको अलग-अलग जगह तैनात कर दिया था. वहीं ज्ञानी चौक के पास से जैसे ही ट्रक बरदेभाटा की ओर मुड़ी पुलिस ने उसका पीछा किया और सामने लगाए गए चेक पोस्ट पर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर में अलग-अलग साइज के पैकेट में गांजा रखा मिला.
69 पैकेट गांजा बरामद
वहीं, ट्रक को तत्काल थाना ले जाया गया, जहां ट्रक से कुल 69 पैकेट गांजा बरामद हुआ है. जो कि 2 क्विंटल 69 किलो के करीब है. जब्त गांजे की बाजार मूल्य 25 लाख के करीब आंकी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक के चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
चालक कर रहा गुमराह
ट्रक के चालक से जब गांजा तस्करी के बारे में पूछा गया तो उसने ट्रक में गांजा रखे होने की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया है. उसका कहना था कि वह ट्रक में नारियल लोड करवाने के लिए ट्रक को खड़ा कर जगदलपुर में खाना खाने चला गया था. इस बीच गांजा रख दिया गया होगा, जिसकी जानकारी उसे नहीं है.
दूसरे राज्यों में की जा रही गांजा की तस्करी
चालक यह भी नहीं बता पा रहा है कि ट्रक में लोड नारियल की डिलीवरी उसे रायपुर में कहां करनी थी, जिससे पुलिस को शक है कि वह गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक गांजा की तस्करी दूसरे राज्य में की जा रही थी.
पढ़ें: महासमुंद: गांजा तस्करी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, 180 किलो गांजा बरामद
मामले की जांच जारी
SDOP तस्लीम आरिफ ने बताया कि दो आरोपियों को गांजा के साथ हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को गांजा तस्करी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई की गई है.