पखांजूर/कांकेर: जिले के टेकामेटा गांव के एक किसान के बैंक खाते से रुपए गायब होने का मामला सामने आया है. खाते से पैसा गायब होने की शिकायत लेकर किसान दर-दर भटकर रहा है.
पखांजूर क्षेत्र के टेकामेटा गांव के रहने वाले किसान कवाची के खाते में तेंदूपत्ता का पैसा आया था. किसान के खाते में 32 हजार 840 रुपए थे. किसान ने जुलाई महीने में एक बार 7 हजार और दूसरी बार 10 हजार रुपए खाते से निकाले थे. लेकिन अक्टूबर में किसान पैसा निकालने पहुंचा तो पता चला उसके खाते से 15 हजार रुपए गायब है.
तीन महीने गांव से बाहर नहीं गया किसान
किसान का कहना है कि बारिश के समय तीन महीने नदी पर पानी होने के चलते वह गांव से बाहर नहीं जा सका. ऐसे में उसके खाते से रुपए कहां गायब हो गए. बैंक खाते से पैसे गायब होने पर किसान परेशान है. किसान का खाता ग्रामीण बैंक में है. और पहले उसे दो बार क्योस्क के जरिए खाते से रुपए की निकासी की थी. सवाल यह उठता है कि आखिर बैंक खाते से पैसा कहां गायब हो गया.
पढ़ें- नारायणपुर: साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस अलर्ट, शुरू किया जागरूकता अभियान
कियोस्क संचालक शक के घेरे में
बताया जा रहा है कि इस मामले में क्योस्क संचालक भी शक के घेरे में है. क्योंकि उसने किसान को उसकी नगदी निकासी पर किसी प्रकार की कोई पावती नहीं दी थी. जो नियमों के खिलाफ है.
बैंक प्रबंधक के पास जवाब नहीं
इधर मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधक क्योसक संचालक का पक्ष लेते नजर आए. वहीं कियोस्क संचालक भी गोलमोल जवाब दे रहा है. क्योस्क संचालन अपने बचाव में रुपए निकासी को लेकर पावती दिखाने लगा.
आखिर सवाल उठता है कि जब किसान ने नगदी खाते से निकलवाए थे तब उसे पावती क्यों नहीं दी गई. अब मामले की जांच होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.