ETV Bharat / state

कांकेर में तहसीलदार और लिपिक सहित 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि - कांकेर में तहसीलदार पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कांकेर में कोरोना का कहर जारी है. बता दें कि बुधवार को कांकेर के तहसीलदार और एक लिपिक सहित 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में अभी जारी है.

Tehsildars found corona positive in Kanker
कांकेर में तहसीलदार और लिपिक सहित 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:04 PM IST

कांकेर : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम लोगों और मजदूरों के बाद कोरोना ने अब सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधियों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. बता दें कि कांकेर के एक तहसीलदार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. वहीं कलेक्ट्रेट का एक लिपिक भी कोरोना पाजिटिव मिला है. इसके साथ ही भानुप्रतापपुर ब्लॉक के एक पत्रकार, उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई है. जिले में बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है. वहीं तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के स्टाफ के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. वहीं तहसीलदार और कलेक्ट्रेट स्टाफ के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब कई अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है. इसके अलावा शहर के गोविंदपुर का एक युवक और कोकड़ी गांव में छुट्टी पर लौटा आर्मी का एक जवान भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. वहीं चारामा और भानुप्रतापपुर ब्लॉक से भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.

कांकेर में एक्टिव केसों की संख्या 250 के पार

जिले में अब तक कोरोना के 584 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. बुधवार को आए नए पॉजिटिव केस के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 255 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है, जबकि कोरोना से अब तक कांकेर में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ लोग लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले में बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं, जो कि चिंता का विषय है.

24 लोग हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

जिले में लगातार बढ़ते मामले के बीच बुधवार को 24 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि जिले में अब तक 326 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बावजूद बीते एक हफ्ते में जिस तरह से आकंड़े लगातार बढ़ रहे हैं, वो आने वाले समय मे खतरनाक साबित हो सकता है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 1,045 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24,386 हो गई है.वहीं बुधवार को 413 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10,012 पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 8 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 229 हो गई है.

कांकेर : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम लोगों और मजदूरों के बाद कोरोना ने अब सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधियों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. बता दें कि कांकेर के एक तहसीलदार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. वहीं कलेक्ट्रेट का एक लिपिक भी कोरोना पाजिटिव मिला है. इसके साथ ही भानुप्रतापपुर ब्लॉक के एक पत्रकार, उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई है. जिले में बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है. वहीं तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के स्टाफ के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. वहीं तहसीलदार और कलेक्ट्रेट स्टाफ के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब कई अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है. इसके अलावा शहर के गोविंदपुर का एक युवक और कोकड़ी गांव में छुट्टी पर लौटा आर्मी का एक जवान भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. वहीं चारामा और भानुप्रतापपुर ब्लॉक से भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.

कांकेर में एक्टिव केसों की संख्या 250 के पार

जिले में अब तक कोरोना के 584 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. बुधवार को आए नए पॉजिटिव केस के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 255 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है, जबकि कोरोना से अब तक कांकेर में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ लोग लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले में बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं, जो कि चिंता का विषय है.

24 लोग हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

जिले में लगातार बढ़ते मामले के बीच बुधवार को 24 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि जिले में अब तक 326 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बावजूद बीते एक हफ्ते में जिस तरह से आकंड़े लगातार बढ़ रहे हैं, वो आने वाले समय मे खतरनाक साबित हो सकता है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 1,045 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24,386 हो गई है.वहीं बुधवार को 413 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10,012 पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 8 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 229 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.