कांकेर: कोरोना ने अब जिले के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को भी घेरे में ले लिया है. BSF के 14 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों में हड़कंप मच गया है.
पहले भी एक जवान मिला है पॉजिटिव
मंगलवार शाम को कांकेर में पहले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें एक बीएसएफ का जवान भी था. बताया जा रहा है, जवान छुट्टी से वापस लौटा है. इसके बाद रात 11 बजे के आसपास बीएसएफ (BSF) के 11 और जवानों के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें से 8 जवान कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बांदे कैंप में पदस्थ है, वहीं 3 जवान अंतागढ़ के कैंप में पदस्थ है. ये सभी 11 जवान हाल ही में छुट्टी से लौटे हैं. इसके अलावा आज सुबह 2 और जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जवानों के किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर कोरोना की चपेट में आने की जानकरी अभी नहीं मिल सकी है. पॉजिटिव पाए गए जवानों को आज सुबह अस्पताल भेजा गया है. साथ ही अब बीएसएफ (BSF) के जिन कैंप में ये जवान पदस्थ थे, वहां के जवानों की जांच की जा रही है.
कांकेर में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, इनमें एक जवान भी शामिल
जवानों में हड़कंप
नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ (BSF) जवानों के लिए अब नक्सलियों के साथ-साथ कोरोना से निपटना एक बड़ी चुनौती बन सकती है. एक ही दिन में 14 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों में हड़कंप मच गया है. बता दें, इसके पहले नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा में भी नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.