ETV Bharat / state

दुर्गुकोंदल में फंसे राजस्थान के 10 मजदूर, राशन पानी भी हुआ खत्म

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 4:57 PM IST

प्रदेश में लॉकडाउन होने के बाद जिले के दुर्गुकोंदल गांव में राजस्थान से आए 10 मजदूर फंस गए हैं. उनके पास पैसे नहीं है और राशन भी खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने एसडीएम को इनके बारे में अवगत कराया है.

10 laborers of Rajasthan trapped in Kanker
दुर्गुकोंदल में फंसे राजस्थान के 10 मजदूर

कांकेर: देश में लॉकडाउन के बाद जगह-जगह मजदूरों के फंसने की खबर सामने आ रही है. जिले के दुर्गुकोंदल में राजस्थान के 10 मजदूर फंस गए हैं. इनके पास अब राशन पानी भी खत्म होने की कगार पर है. वहीं इनके ठेकेदार भी इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्रशासन से भी इन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

दुर्गुकोंदल में फंसे राजस्थान के 10 मजदूर

दुर्गुकोंदल ब्लॉक के कोदापखा में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था जो लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया. जिसमें राजस्थान से सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले वाहन के साथ 10 मजदूर आए थे. जो लॉकडाउन के बाद यहां फंस गए हैं.

मजदूरों के पास नहीं है राशन

राजस्थान से आए शाहरुख ने बताया कि ठेकेदार की ओर से इन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनके पास मात्र एक-दो दिन का राशन बचा है. ऐसे में उनके सामने खाने-पीने की समस्या आ रही है.

ईटीवी भारत ने एसडीएम को कराया अवगत

इस पूरे मामले के बारे में ईटीवी भारत ने भानुप्रतापपुर एसडीएम को अवगत कराया. जिसके बाद उन्होंने मामले में संज्ञान लिया है. इसके पहले भी शहर के इमलीपारा में भी मजदूरों के फंसने का मामला सामने आया था. ईटीवी भारत ने प्रशासन को उनके बारे में अवगत कराया था. जिसके बाद मजदूरों को राशन की व्यवस्था कराई गई है.

कांकेर: देश में लॉकडाउन के बाद जगह-जगह मजदूरों के फंसने की खबर सामने आ रही है. जिले के दुर्गुकोंदल में राजस्थान के 10 मजदूर फंस गए हैं. इनके पास अब राशन पानी भी खत्म होने की कगार पर है. वहीं इनके ठेकेदार भी इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्रशासन से भी इन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

दुर्गुकोंदल में फंसे राजस्थान के 10 मजदूर

दुर्गुकोंदल ब्लॉक के कोदापखा में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था जो लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया. जिसमें राजस्थान से सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले वाहन के साथ 10 मजदूर आए थे. जो लॉकडाउन के बाद यहां फंस गए हैं.

मजदूरों के पास नहीं है राशन

राजस्थान से आए शाहरुख ने बताया कि ठेकेदार की ओर से इन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनके पास मात्र एक-दो दिन का राशन बचा है. ऐसे में उनके सामने खाने-पीने की समस्या आ रही है.

ईटीवी भारत ने एसडीएम को कराया अवगत

इस पूरे मामले के बारे में ईटीवी भारत ने भानुप्रतापपुर एसडीएम को अवगत कराया. जिसके बाद उन्होंने मामले में संज्ञान लिया है. इसके पहले भी शहर के इमलीपारा में भी मजदूरों के फंसने का मामला सामने आया था. ईटीवी भारत ने प्रशासन को उनके बारे में अवगत कराया था. जिसके बाद मजदूरों को राशन की व्यवस्था कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.