कवर्धा: कवर्धा के पंडरिया पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर युवती को भगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है. वो नाबालिग युवती के गांव में भवन निर्माण का काम करता था. इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी. आरोपी युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसे भगा ले गया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों ने मामला दर्ज कराया: दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के पंडरिया थाना क्षेत्र का है. नाबालिग के परिजनों ने 7 मई को पंडरिया थाना में बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि (मोहंदी) कोटा का एक युवक युवती को भगाकर बगबुडवा पथरिया ले गया है. पंडरिया पुलिस ने टीम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें... बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल |
युवती को परिजनों को सौंप दिया गया: आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने युवती को भी थाने लाया. जिसके बाद युवती ने बताया कि आरोपी विकास उसे शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था. आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.