ETV Bharat / state

कवर्धा में टोनही के शक में महिला की हत्या, पड़ोसी निकला कातिल - Woman murdered in Kawardha

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 4 दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने उसके ही पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पत्नी बीमार रहती थी. इसलिए उसे टोनही का शक विधवा महिला (kawardha Crime News) पर हुआ. उसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या की और उसके शव को जला दिया.

kawardha Crime News
महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 15, 2022, 9:00 PM IST

कवर्धा: कवर्धा से एक दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा हुआ है. यहां एक शख्स ने विधवा महिला की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे उस पर टोनही का शक था. चार दिन पहले पुलिस को एक महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पड़ोसी को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

कवर्धा में टोनही के शक में हत्या

पत्नी बीमार रहती थी तो शक में पड़ोसी महिला को मार डाला: आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी उसे इस महिला पर शक था कि उसने ही टोनही कर मेरी पत्नी को बीमार कर दिया है. इसलिए मैने उसकी हत्या कर दी. वह चार दिन पहले महिला के निर्माणाधीन मकान में घुस गया. बरामदे में सो रही महिला के सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर चारपाई में आग लगा कर जला दिया. घटना कुकदूर थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें: रायपुर तिल्दा मर्डर कांड: पत्नी रुचि जैन ने खत्म किया पूरा परिवार, पति और बच्चों का किया मर्डर !

खून के छींटे से खुला हत्या का राज: कवर्धा एसपी लालउमेंद सिंह ने बताया कि बीते 9 मई की रात कुकदुर थाना क्षेत्र दौहानटोला में एक मकान में आग लगने की खबर मिली था. जब वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो घर से एक महिला की जली हुई लाश मिली. जांच में पता चला कि यह शव सखीना मेरावी की है. उसके बाद पुलिस ने उसकी बेटी को सूचना दी और फॉरेंसिक जांच किया गया. जहां महिला की हत्या हुई थी वहां खून के निशान मिले. पुलिस ने उसके बाद हत्या के एंगल से इसकी जांच शुरू कर दी.

जादू टोना के शक में की हत्या: पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी पड़ोसी परमेश्वर ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी शादी दैहानटोला निवासी एक लड़की से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी की तबीयत खराब रहने लगी. उसने कई जगह तांत्रिक को दिखाया पर कोई लाभ नहीं मिला. इसके बाद परमेश्वर पत्नी को लेकर ससुराल आ गया.

सखीना बाई के मकान में रहता था आरोपी: वह सखीना बाई के मकान में किराए पर रहने लगा. लेकिन इसी दौरान आरोपी परमेश्वर को शक हुआ की सखीना बाई अकेले रहती है. विधवा है तो जादू टोना करती है. इसी शक के आधार पर उसने महिला की हत्या कर दी. आरोपी रात में महिला के पीछे-पीछे उसके घर गया और महिला को लकड़ी के बल्ले से मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की हत्या करने के बाद उसने महिला को घर में मौजूद लकड़ी और डंडो में लपेटकर जला दिया.

आरोपी परमेश्वर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. अदालत ने परमेश्वर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

कवर्धा: कवर्धा से एक दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा हुआ है. यहां एक शख्स ने विधवा महिला की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे उस पर टोनही का शक था. चार दिन पहले पुलिस को एक महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पड़ोसी को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

कवर्धा में टोनही के शक में हत्या

पत्नी बीमार रहती थी तो शक में पड़ोसी महिला को मार डाला: आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी उसे इस महिला पर शक था कि उसने ही टोनही कर मेरी पत्नी को बीमार कर दिया है. इसलिए मैने उसकी हत्या कर दी. वह चार दिन पहले महिला के निर्माणाधीन मकान में घुस गया. बरामदे में सो रही महिला के सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर चारपाई में आग लगा कर जला दिया. घटना कुकदूर थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें: रायपुर तिल्दा मर्डर कांड: पत्नी रुचि जैन ने खत्म किया पूरा परिवार, पति और बच्चों का किया मर्डर !

खून के छींटे से खुला हत्या का राज: कवर्धा एसपी लालउमेंद सिंह ने बताया कि बीते 9 मई की रात कुकदुर थाना क्षेत्र दौहानटोला में एक मकान में आग लगने की खबर मिली था. जब वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो घर से एक महिला की जली हुई लाश मिली. जांच में पता चला कि यह शव सखीना मेरावी की है. उसके बाद पुलिस ने उसकी बेटी को सूचना दी और फॉरेंसिक जांच किया गया. जहां महिला की हत्या हुई थी वहां खून के निशान मिले. पुलिस ने उसके बाद हत्या के एंगल से इसकी जांच शुरू कर दी.

जादू टोना के शक में की हत्या: पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी पड़ोसी परमेश्वर ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी शादी दैहानटोला निवासी एक लड़की से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी की तबीयत खराब रहने लगी. उसने कई जगह तांत्रिक को दिखाया पर कोई लाभ नहीं मिला. इसके बाद परमेश्वर पत्नी को लेकर ससुराल आ गया.

सखीना बाई के मकान में रहता था आरोपी: वह सखीना बाई के मकान में किराए पर रहने लगा. लेकिन इसी दौरान आरोपी परमेश्वर को शक हुआ की सखीना बाई अकेले रहती है. विधवा है तो जादू टोना करती है. इसी शक के आधार पर उसने महिला की हत्या कर दी. आरोपी रात में महिला के पीछे-पीछे उसके घर गया और महिला को लकड़ी के बल्ले से मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की हत्या करने के बाद उसने महिला को घर में मौजूद लकड़ी और डंडो में लपेटकर जला दिया.

आरोपी परमेश्वर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. अदालत ने परमेश्वर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.