कवर्धा: वनांचल क्षेत्रों में सर्पदंश से मौत की खबर अक्सर मिलती रहती है. घर में सो रही एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित गांव छीरपानी की है. जहां रात को फगिन बाई बैगिन को सांप ने डंस लिया, महिला घर में जमीन पर सोई हुई थी, इसी दौरान सुबह के चार बजे के करीब जहरीले सांप ने उसे डंस लिया.
सर्पदंश से महिला की मौत
महिला के आवाज लगाने पर दूसरे कमरे में सो रहे परिजन उसके पास पहुंचे और वो जब तक कुछ समझ पाते महिला ने दम तोड़ दिया. रात होने की वजह से परिजन सुबह होने का इंतजार करते रहे. दिन निकलते ही परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. कुकदुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वनांचल क्षेत्रों में बढ़ती घटनाएं
बता दें कि वनांचल क्षेत्रों में सर्पदंश, बिच्छू के डंक मारने से मौत जैसी घटना की खबर अक्सर मिलती रहती है. इस कारण पुलिस और प्रशासन वनांचल क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाता है. इसके तहत विभाग की ओर से ग्रामीणों को बार-बार इस बात की ताकीद दी जाती है कि, वो जमीन पर न सोएं. जमीन में सोने पर जहरीले जीव-जंतुओं के काटने का खतरा बना रहता है. प्रशासन की ओर से बार-बार समझाइश देने के बाद भी ग्रामीण लापरवाहीपूर्वक जमीन पर ही सोते हैं और इस तरह की घटना घटित हो जाती है.