पंडरिया/कवर्धा : पंडरिया विकासखंड में पानी टंकी के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर गुणवत्ताविहीन सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, पंडरिया के खम्हरिया गांव में नल-जल योजना के तहत 36 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पानी टंकी का काम महीनों से बंद पड़ा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में खराब मटेरियल उपयोग किए जाने का आरोप ठकेदार पर लगाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब से टंकी का काम शुरू हुआ है तब से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, सीमेंट की कमी से बीम में गिट्टी भी साफ नजर आ रहा है. वहीं विभागीय अधिकारी भी मामले में जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.