ETV Bharat / state

नल-जल योजना : पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी - पानी टंकी का काम

पंडरिया के खम्हरिया गांव में नल-जल योजना के तहत बनने वाले पानी टंकी में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

Water tank work closed
बंद पड़ा पानी टंकी का काम
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 8:44 PM IST

पंडरिया/कवर्धा : पंडरिया विकासखंड में पानी टंकी के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर गुणवत्ताविहीन सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है.

बंद पड़ा पानी टंकी का काम

दरअसल, पंडरिया के खम्हरिया गांव में नल-जल योजना के तहत 36 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पानी टंकी का काम महीनों से बंद पड़ा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में खराब मटेरियल उपयोग किए जाने का आरोप ठकेदार पर लगाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि जब से टंकी का काम शुरू हुआ है तब से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, सीमेंट की कमी से बीम में गिट्टी भी साफ नजर आ रहा है. वहीं विभागीय अधिकारी भी मामले में जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

पंडरिया/कवर्धा : पंडरिया विकासखंड में पानी टंकी के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर गुणवत्ताविहीन सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है.

बंद पड़ा पानी टंकी का काम

दरअसल, पंडरिया के खम्हरिया गांव में नल-जल योजना के तहत 36 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पानी टंकी का काम महीनों से बंद पड़ा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में खराब मटेरियल उपयोग किए जाने का आरोप ठकेदार पर लगाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि जब से टंकी का काम शुरू हुआ है तब से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, सीमेंट की कमी से बीम में गिट्टी भी साफ नजर आ रहा है. वहीं विभागीय अधिकारी भी मामले में जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

Intro:ग्रामवाशियो ने लागय आरोप गुणवत्ताहिन कार्य

पानी टंकी 36 लाख 20 हजार के कार्य मे लीपापोती



Body:पंडरिया- विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत खम्हरिया में बन रही पानी टंकी 36 लाख 20 हजार के कार्य में न तो पानी तराई हो रही है और रेत भी खराब है महीनों से काम बंद है।ग्रामवाशियो के द्वारा ठेकेदार को बोला गया है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नही दे रहे है।


विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत खम्हरिया में नलजल योजना के तहत बन रहा पानी टाँकी 36 लाख 20 हजार के कार्य में खराब मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा काम किया जा रहा हैं लेकिन ठेकेदार कार्य मेआपना मनमानी कर रहे है ग्रामवाशियो के द्वारा आरोप लगते हु बताये की जबसे पानी टंकी का कार्य चल रहा है तब से कार्य में न तो पानी तराई हो रही है और रेत भी खराब है रेत औऱ गिट्टी खराब है वही महीनों से काम बंद पडा है सीमेंट की कमी से बीम में गिट्टी दिख रही हैं अभी नीव में ऐसा हाल है तो आगे भगवान भरोसे

वही ईस विषय मे विभागीय अधिकारियों से बात करने पर बचते नजर आये कैमरे के सामने आने से मना की
Conclusion:बाईट-दशरत (ग्रामीण )
बाईट-रत्नाकर (ग्रामीण )
Last Updated : Dec 19, 2019, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.