कवर्धा: जिले के पंडरिया में लोग कोरोना के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी समिति बैंक कुन्डा में ग्राहकों का लाइन लगी हुई है. जहां प्रशासन लगातार नियमों का उल्लंन करने वालों की अनदेखी कर रहा है. पुलिस विभाग भी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
दरअसल कवर्धा जिला रेड जोन में होने के बावजूद पंडरिया में कोरोना वायरस महामारी के खतरे से जनमानस और विभाग अनजान नजर आ रहे हैं. मामला ग्राम पंचायत कुन्डा का छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी समिति बैंक का है. जहां शासन का नियमों को तक पर रख कर कोरोना महामारी को निमंत्रण दिया जा रहा है. महज 100 फिट की दूरी पर थाना है, इसके बावजूद पुलिस भी ध्यान नहीं दे रही है. यहां हर रोज हजारों ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
पढ़े;छत्तीसगढ़ में कुत्तों का आतंक, 3 साल में 3 लाख लोगों को बनाया शिकार
बता दें कि कोरोना कॉल के इस दौर में दुनिया का हर लोगों को बचाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है. वहीं कई जगहों पर प्रशासन इसे लेकर अनदेखी कर रहा है. लॉकडाउन-4 में सरकार ने जनता को कई रियायतें दी हैं, जिसका फायदा उठाते हुए लोग बिना वजह बाहर घूम रहे हैं. एक ओर जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार दिन रात प्रयास कर रही है. वहीं लोग बैंकों में प्रशासन के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं.