ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Latest news of villagers of Pandaria Block

पंडरिया ब्लॉक के 10 से 12 गांव के ग्रामीणें ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धान खरीदी केंद्र के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. इस पर डिप्टी कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग के बारे में कलेक्टर को जानकारी देते हुए जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

villagers-submitted-memorandum-to-kawardha-collector-for-demanding-change-of-location-of-paddy-procurement-center
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:21 PM IST

कवर्धा: जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत रामपुर क्षेत्र के 10 से 12 गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धान खरीदी केंद्र के स्थान परिवर्तन की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा जेसीसी(जे) के ग्रामीण अध्यक्ष अश्वनी यदू ने बताया कि कुछ दिन पहले किसानों की धान की खरीदी करने के लिए मौहामड़वा गांव में नए धान खरीदी केंद्र मे चबूतरा निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया है, लेकिन इस जगह को चारगाह और खेल मैदान के लिए सुरक्षित रखा गया है. यहां धान खरीदी केंद्र बन जाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

10 से 12 गांव के ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जेसीसी(जे) के ग्रामीण अध्यक्ष ने कहा कि यह जगह धान खरीदी केंद्र के लिए योग्य भी नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस जगह पर खरीदी केंद्र नहीं बनाने का विरोध कर रहे हैं. साथ ही दूसरी जगह खरीदी केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर क्षेत्र के 10 से 12 गांव जिसमें मौहामड़वा,अतरिया, कोदवा खैरा,बंसापुर, जयतपुरी, पटवा, बमईपुर के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के निवास पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपाकर जल्द ही धान खरीदी केंद्र की स्थान को परिवर्तित करने की मांग की. इस पर डिप्टी कलेक्टर सिरदार ने ग्रामीणों की मांग के बारे में कलेक्टर को जानकारी देते हुए जल्द इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: कलमा गांव में बन रहे नए धान खरीदी केंद्र का विरोध कर रहे हैं किसान, जानिए वजह

जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर विधानसभा के डभरा तहसील में बसे कलमा गांव में सरकार सोसायटी विभाजन के तहत नया धान खरीदी केंद्र बना रही है, जिसका किसान विरोध कर रहे है. इसको लेकर किसानों ने तहसीलदार और डभरा सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि कलमा गांव में खरीदी केंद्र बनाने से आस-पास के गांवों के किसानों को भारी असुविधा होगी.

कवर्धा: जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत रामपुर क्षेत्र के 10 से 12 गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धान खरीदी केंद्र के स्थान परिवर्तन की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा जेसीसी(जे) के ग्रामीण अध्यक्ष अश्वनी यदू ने बताया कि कुछ दिन पहले किसानों की धान की खरीदी करने के लिए मौहामड़वा गांव में नए धान खरीदी केंद्र मे चबूतरा निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया है, लेकिन इस जगह को चारगाह और खेल मैदान के लिए सुरक्षित रखा गया है. यहां धान खरीदी केंद्र बन जाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

10 से 12 गांव के ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जेसीसी(जे) के ग्रामीण अध्यक्ष ने कहा कि यह जगह धान खरीदी केंद्र के लिए योग्य भी नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस जगह पर खरीदी केंद्र नहीं बनाने का विरोध कर रहे हैं. साथ ही दूसरी जगह खरीदी केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर क्षेत्र के 10 से 12 गांव जिसमें मौहामड़वा,अतरिया, कोदवा खैरा,बंसापुर, जयतपुरी, पटवा, बमईपुर के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के निवास पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपाकर जल्द ही धान खरीदी केंद्र की स्थान को परिवर्तित करने की मांग की. इस पर डिप्टी कलेक्टर सिरदार ने ग्रामीणों की मांग के बारे में कलेक्टर को जानकारी देते हुए जल्द इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: कलमा गांव में बन रहे नए धान खरीदी केंद्र का विरोध कर रहे हैं किसान, जानिए वजह

जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर विधानसभा के डभरा तहसील में बसे कलमा गांव में सरकार सोसायटी विभाजन के तहत नया धान खरीदी केंद्र बना रही है, जिसका किसान विरोध कर रहे है. इसको लेकर किसानों ने तहसीलदार और डभरा सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि कलमा गांव में खरीदी केंद्र बनाने से आस-पास के गांवों के किसानों को भारी असुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.