ETV Bharat / state

कवर्धा में ग्रामीणों का हंगामा, एसपी और कलेक्टोरेट ऑफिस घेरा

कवर्धा में सोमवार को चारभाटा गांव के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और घेराव Villagers of Charbhata protest in collectorate किया. प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी Kawardha City Kotwali है.शनिवार को चारभाटा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था.इस विवाद में जमकर मारपीट की घटना हुई. घटना में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग दूसरे पक्ष के लोग कर रहे हैं.Kawardha latest news

Villagers created ruckus in Kawardha
कवर्धा में ग्रामीणों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 6:02 PM IST

कवर्धा : शनिवार रात कवर्धा सिटी कोतवाली Kawardha City Kotwali अंतर्गत चारभाटा गांव में दो पक्षों में बबूल पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के समय सिर्फ दो पक्ष आपस में बातचीत कर रहे थे. लेकिन देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडा और टांगी से हमला कर दिया. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है. जिसमें 6 लोगों की घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. बाद में निजी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की Villagers of Charbhata surrounded collectorate है.

एसपी और कलेक्टोरेट ऑफिस घेरा : इसी बीच एक पक्ष ने बड़ी संख्या मे ग्रामीणों को लेकर एसपी ऑफिस और कलेक्टोरेट का घेराव किया.एक पक्ष दूसरे पक्ष पर कानूनी कार्रवाई के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.वहीं जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी दे रहा है.

क्या है पुलिस का बयान : सिटी कोतवाली प्रभारी मोतीराम पटेल ने बताया कि '' शनिवार रात हुए चारभाटा गांव में विवाद को लेकर दोनों ही पक्ष ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें एक पक्ष के 4 और दूसरे पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.''

ये भी पढ़ें- कवर्धा में बलवा के बाद ग्रामीणों ने घेरा एसपी दफ्तर

धरमपुरा में हो चुका है बलवा : कवर्धा के धरमपुरा में भी जुलाई महीने में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. इस विवाद में भी पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगा था. इस घटना में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए थे. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और सब्बल से हमला किया था. हालांकि मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज होने के बाद दोनों ही पक्षों से पुलिस ने गिरफ्तारियां की थी.जिसके बाद मामला शांत हुआ.Kawardha latest news

कवर्धा : शनिवार रात कवर्धा सिटी कोतवाली Kawardha City Kotwali अंतर्गत चारभाटा गांव में दो पक्षों में बबूल पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के समय सिर्फ दो पक्ष आपस में बातचीत कर रहे थे. लेकिन देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडा और टांगी से हमला कर दिया. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है. जिसमें 6 लोगों की घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. बाद में निजी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की Villagers of Charbhata surrounded collectorate है.

एसपी और कलेक्टोरेट ऑफिस घेरा : इसी बीच एक पक्ष ने बड़ी संख्या मे ग्रामीणों को लेकर एसपी ऑफिस और कलेक्टोरेट का घेराव किया.एक पक्ष दूसरे पक्ष पर कानूनी कार्रवाई के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.वहीं जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी दे रहा है.

क्या है पुलिस का बयान : सिटी कोतवाली प्रभारी मोतीराम पटेल ने बताया कि '' शनिवार रात हुए चारभाटा गांव में विवाद को लेकर दोनों ही पक्ष ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें एक पक्ष के 4 और दूसरे पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.''

ये भी पढ़ें- कवर्धा में बलवा के बाद ग्रामीणों ने घेरा एसपी दफ्तर

धरमपुरा में हो चुका है बलवा : कवर्धा के धरमपुरा में भी जुलाई महीने में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. इस विवाद में भी पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगा था. इस घटना में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए थे. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और सब्बल से हमला किया था. हालांकि मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज होने के बाद दोनों ही पक्षों से पुलिस ने गिरफ्तारियां की थी.जिसके बाद मामला शांत हुआ.Kawardha latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.