कवर्धा: जिले के पंडरिया नगर पंचायत के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत प्रमोद जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया. इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस शांति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. दिवंगत अजीत जोगी की याद में नगर पंचायत की स्वच्छता दीदियों, कमांडो और सफाई कर्मचारियों को अध्यक्ष निधि और पार्षद निधि की राशि से सुरक्षा सामग्रियों का वितरण किया गया, ताकि संक्रमण काल में ड्यूटी कर रहे सभी कर्मचारी सुरक्षित रह सकें.
पंडरिया को दी थी कई सौगात
पंडरिया के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (CMO) ने दिवंगत अजीत जोगी के पंडरिया में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. इस दौरान सीएमओ (CMO) ने बताया कि नगर पंचायत की वर्तमान बिल्डिंग अजीत जोगी की ही देन है. साथ ही शहर के लिए पहला और वर्तमान में सबसे बड़ा एकमात्र सामुदायिक भवन भी उन्होंने ही बनवाया है.
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में विद्युतीकरण, जूनो लाइट, जल आवर्धन नीति सहित कई बड़े-छोटे जनहित कार्य के लिए दिवंगत अजीत जोगी हमेशा याद किए जाएंगे.
जिले का पहला शक्कर कारखाना जोगी की देन
इसी कड़ी में कांग्रेस के इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने दिवंगत अजीत जोगी को याद करते हुए बताया कि जिले का पहला शक्कर कारखाना उन्होंने ही बनवाया था. साथ ही जिले के गठन में भी उनका अभिन्न योगदान था.
जनप्रतिनिधि सहित कर्मचारी रहे मौजूद
शांति श्रद्धांजलि सभा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजिन सुजीत गायकवाड़ और नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CMO) सहित कई जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे.