कवर्धा: सिटी कोतवाली पुलिस एक बार फिर आरोपों के घेरे में है. गांव के रहने वाले लक्ष्मण निषाद ने सिटी कोतवाली के टीआई मुकेश यादव पर मारपीट, गाली-गलौज करने और झूठे केस मे फंसा देने की घमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित लक्ष्मण निषाद ने पुलिस अधिक्षक से टीआई मुकेश यादव पर कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन उसने अपने पहचान के एक व्यक्ति को 60 हजार रुपए उधार दिए थे. रुपए वापस मांगने पर वो आनकानी करने लगा. पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की था, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई नहीं होने से नाराज लक्ष्मण निषाद ने पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत की. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को फिर से सीटी कोतवाली फॉर्वर्ड कर दिया और तत्काल कार्रवाई करने की बात कही.
पढ़ें: सूरजपुर: पुलिस ने कहा हार्ट अटैक से हुई पूनम कतलम की मौत, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप
टीआई ने शिकायत को ठहराया झूठा
पीड़ित के लिखित शिकायत से नाराज टीआई मुकेश यादव ने उसे थाने बुलाया और उसे धमकाने लगे. पीड़ित ने बताया कि जब उसने दोबारा इसकी शिकायत अधीक्षक से करने की बात कही तो टीआई से उससे मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसके कान में चोट लग गई और उसे सुनाई देना भी बंद हो गया. टीआई मुकेश यादव ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता थाने में रुपए लेनदेन की शिकायत लेकर पहुंचा था. जब उसे इंतजार करने को कहा गया तो वो बदतमीजी करने लगा. जिसपर उसे वहां से समझाया गया.