कवर्धा: जिले में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 3 सड़क दुर्घटना हुई. इन हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग अस्पताल में भर्ती है. चिल्फी थाना क्षेत्र में कोरबा से मध्यप्रदेश की ओर जा रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. कार में बैठे दो व्यक्ति बुरी तरहा घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिल्फी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कवर्धा जिले में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन एक्सिडेंट की घटना हुई है.
बीती रात बोड़ला थाना क्षेत्र के सिंघारी के पास दो बाइक आपस मे टकरा गई. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है.
कोरबा: बारातियों से भरी ऑटो पलटने से 3 की मौत, 13 घायल
प्रशासन के तमाम प्रयास नाकाम
हरिनछपरा गांव के पास एक बाइक में चार युवक सवार होकर पोंडी की तरफ जा रहे थे. हरिनछपरा गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.जिले में सड़क हादसों पर रोक लगाने पुलिस और ट्रैफिक विभाग तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं.