कवर्धा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज जिले के दो विकासखंड पंडरिया और बोडला में संपन्न हुआ. प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. वहीं सुबह 7 बजे से ग्रामीण मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. पंडरिया और बोडला विकासखंड में कुल 267 ग्राम पंचायतों मे 632 मतदान केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि बोडला और पंडरिया विकासखंड के 174 बूथ नक्सल दृष्टि से असुरक्षित हैं, जहां पर खासकर के सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.
पढ़े: कांकेर : नक्सलियों ने बैनर बांधकर किया चुनाव का बहिष्कार, गांव में दहशत
मतदान में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.