कवर्धा: इन दिनों कवर्धा शहर में चोरी की घटना आम हो गई है. जिले की बात करे या शहर की. यहां अब आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की खबर मिल रही है. शहर में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. जिससे पुलिस पेट्रोलिंग (Police Patrol) और सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहे हैं. ताजा मामला कवर्धा शहर के कलेक्टर कॉलोनी (Collector Colony) का है. जहां शुक्रवार- शनिवार की दरमियान रात अज्ञात चोरों ने 06 सरकारी कर्मचारियों के मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले के जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
चोरों ने कुल 06 मकानों का ताला तोड़ा. जिसमें से एक ही सुनिल दुबे के मकान से 30 हजार रुपये नगद समेत सोना-चांदी के जेवर कुल रकम 64 हजार रुपये का हाथ साफ किया है. वहीं पांच अन्य मकानों पर चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मर्ग कायम कर चोरों की तलाश कर रही है.
बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़, महिला सहित 6 गिरफ्तार
पिछले दो महिनों में शहर मे ही तीन बड़ी चोरी की घटना है. जिसमें लाखों रुपये के नगदी समेत जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया है. 25 सितंबर को रामनगर के 03 मकानों से चोरों ने 02 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, तो वहीं 10 अगस्त को कलेक्टर कॉलोनी में 05 मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने 20 लाख से अधिक की चोरी को अंजाम दिया था. जिसमें आरोपी आज भी पुलिस गिरफ्त से बहार है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कवर्धा पुलिस किस तरह आम जनों को सुरक्षा प्रदान कर रही है. सभी चोरी लगभग एक समान है. क्योंकि पिछले दो महीनों में बड़ी चोरी की घटना में 14 मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये नगदी जेवरात की चोरी की है. ज्यादातर सभी माकन मालिक सरकारी कर्मचारी होते हैं. सभी चोरी में मकान के अंदर दाखिल होने के लिए लॉक करने वाले गुजर को ही तोड़ा जाता है.
कवर्धा शहर के चौक चौराहे पर लगे हैं 80 कैमरे
कवर्धा में सुरक्षा के लिहाज और अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल सके, इसलिए पुलिस विभाग की ओर से लाखों रुपये खर्च कर शहर के चौक- चौराहे पर 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बावजूद इसके बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर बच निकलते हैं
इन मकानों के टूटे ताले
- एसके सुर्यवंशी- कोई नुकसान नहीं
- राहुल कुमार सिंह- कोई नुकसान नहीं
- कुंदन साहू- कोई नुकसान नहीं
- एनके पांडे- कोई नुकसान नहीं
- सुनिल दुबे- सोना- चांदी समेत 30 हजार नगदी कुल 64 हजार.
इस मामले में पुलिस ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि कलेक्टर कॉलोनी में चोरी की घटना हुई है. सूचना के बाद पुलिस छानबीन कर रही है और लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.