कवर्धा: नदी में डूबे 12 साल के बच्चे का शव 48 घंटे बाद एनीकट में फंसा मिला. शव नदी के तेज बहाव में 22 किमी बहकर ग्राम बनियाकुबा में मिला, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
पूरा मामला पांडातराई थाने क्षेत्र के अंतर्गत ग्रांम मडमडा का है, जहां 27 अगस्त की सुबह 9 बजे एक बालक नदी में नहाने गया था. तेज बहाव कारण वह नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम के साथ खोजबीन कर रही थी.
पढ़ें - 12 घंटे बाद भी नहीं मिला मासूम का सुराग, नदी में नहाने के दौरान हुआ था लापता
गुरुवार की सुबह कुंडा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बनियाकुबा के एनीकट में एक बच्चे का शव पानी में तैर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला, तो वह शव उसी बच्चे का था, जो मडमडा गांव से बहा था.