कवर्धा: पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसे लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी कवर्धा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवाहन, आवास और पर्यावरण परियावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित अन्य लोग हाथों में तिरंगा लेकर 6 किलोमीटर तक पैदय यात्रा किए.
लोगों से की गई अपील: बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के हृदय स्थल भारत माता चौक में पूर्व फौजियों को हाथों में तिरंगा देकर वंदेमातरम के उद्घोष के साथ किया गया. इस दौरान हजारों की तादाद में लोग डीजे में देशभक्ति गीत में झूमते नजर आये. सभी के हाथों में तिरंगा था. शहर के चौक-चौराहें प्रतिष्ठान होते हुए नगर के सभी वार्डों का सभी ने भ्रमण किया. इस दौरान शहर के लोगों को अपने घर में तिरंगा लगाने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें; दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान
यूं हुआ कार्यक्रम का समापन: कार्यक्रम का समापन गांधी मैदान स्थित जयस्तंभ में वीर शहीदों को नमन कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने देश की आजादी में हिस्सा बने सभी वीर सपूतों को याद किया. मंत्री मोहम्मद अकबर ने नगर के हृदय स्थल भारत माता चौक पर 75 फिट उंचा तिरंगा लगाने की घोषणा की.